Profitable Business Idea: अगर आप भी एक किसान हैं और कम लागत में अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी फसल के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जिसके अंदर आपकी लागत बहुत कम आने वाली है। लेकिन मुनाफा काफी ज्यादा होने वाला है।
इसलिए अपनी इस पोस्ट में हम आपको जानकारी देंगे कि वो कौन सी फसल है। साथ ही इस समय कौन से किसान हैं जो कि उस फसल का उत्पादन कर रहे हैं। जिससे उनकी अच्छी आमदनी हो रही है।
Profitable Business Idea
अगर हम उस किसान की बात करें तो उस किसान का नाम है मंजीत कुमार। मंजीत फिलहाल यूपी के लखीमपुर जिले में रहते हैं। उनके पास एक एकड़ की जमीन है। जिसके अंदर वो हल्दी की खेती करते हैं। इस फसल से वो हर साल डेढ़ लाख रुपए तक का उत्पादन करते हैं। जिससे उनकी अच्छी कमाई हो जाती है।
मंजीत कुमार फिलहाल हर साल 50 क्विंटल तक का उत्पादन करते हैं। जिसके बाद वो इस फसल को बाजार में बेच देते हैं। जिससे उनकी अच्छी आमदनी हो जाती है। हल्दी की खेती वो कई साल से कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: सरकारी पैसा लेकर प्रतिमाह ₹50000 का मुनाफा, कभी नहीं कम होगा डिमांड
कुछ ही महीने में हो जाएगा बेचने लायक
अगर हम बात करें कि हल्दी की खेती (Profitable Business Idea) कैसे की जाती है तो यह बेहद ही आसान है। इसके लिए जरूरी है कि आपके इलाके में 225 से लेकर 250 सेंटीमीटर तक बारिश हो। साथ ही आपके इलाके का तापमान 20 से 30 डिग्री के बीच रहता हो। साथ ही आपकी भूमि समतल हो और अच्छी मिट्टी हो।
इसके बाद आप अपने खेत में हल्दी की बुवाई कर सकते हो। इसकी बुवाई जून के महीने में की जाती है। जिसके बाद 8 से 10 महीने तक इस फसल की देखभाल करनी होती है। इसके बाद आपकी हल्दी तैयार हो जाती है। अब इसे आप खेत से घर पर ला सकते हो।
यह भी पढ़ें: ना बड़ा ऑफिस ना GST, इस बिजनेस में रोज 5 घंटे देकर ₹54000 लाख का मुनाफा
जानवरों से भी नहीं रहता है खतरा
यह एक ऐसी फसल है जिसे जानवर भी खराब नहीं करते हैं। क्योंकि हल्दी खाने में कड़वी रहती है। इसलिए अगर आपके इलाके में आवारा पशुओं का आतंक रहता है तो आप आसानी से हल्दी की बुवाई कर सकते हो। इससे आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है। क्योंकि जानवर ज्यादातर फसल को पूरी तरह से नष्ट कर देते हैं।
ये भी पढ़ें: किसी का लेबर बनने की बजाय शुरू करो ये छोटा बिजनेस, घर बैठे मैनेज 12 महीने कमाई
बाजार में मिल जाती है अच्छी कीमत
हल्दी की आज के समय में बाजार में खूब मांग है। इसलिए आप चाहें तो इसे मंडी में बेच सकते हैं। अन्यथा आप होटल और अन्य जगहों पर भी संपर्क कर सकते हो। अगर आप थोड़ी और मेहनत कर सकते हो तो पहले हल्दी को पीस लीजिए। इसके बाद आप सीधे बाजार में महंगे दाम में बेचिए।
क्योंकि बाजार में ज्यादातर पिसी हुई हल्दी की मांग (Profitable Business Idea) रहती है। इसके बाद इसे दुकानों पर भी बेच सकते हो। जहां पर आपको अच्छी कीमत मिल सकती है। इसके अलावा आप चाहें तो हल्दी को पैकेट के अंदर पैक भी कर सकते हो।