20,000 की सैलरी, म्यूचुअल फंड में करें इतना निवेश, 15 साल में बन जायेगा 50 लाख!

Telegram Group Join Now

अब आप 20,000 की नौकरी कर रहे है तब तो आपका जीवन सही चल रहा है पर क्या आपने यह सोचा है कि बुढ़ापे में जीवन आरामदायक कैसे व्यतीत कर पाएंगे। नहीं, तो आज से ही आप अपनी सैलरी में से कुछ पैसे बचाकर अपने बुढ़ापे जीवन को सुरक्षित कर सकते है। 

7393 रुपये की SIP से 50 लाख रुपए का फंड 

अगर आप 20,000 की सैलरी में से हर महीने 7393 रुपये बचाकर किसी अच्छे म्यूचुअल फंड में निवेश करते है और वह म्यूचुअल फंड आपको 15 फ़ीसदी तक का रिटर्न प्रदान करता है तो आपके द्वारा हर महीने किया गया निवेश 15 साल बाद 50 लाख रुपये हो जायेगा। जो एक बहुत बड़ा Amount है। 

आप हर महीने ₹7393 रुपये निवेश करते है तो आपके द्वारा 15 साल में ₹13.31 लाख रुपये निवेश किए जाएंगे। जो 15℅ रिटर्न के हिसाब से 15 साल बाद 50 लाख रुपये हो जायेंगे।

Also Read: मात्र 500 की SIP से इन फंड्स ने बनाया निवेशकों को करोड़पति

20,000 की सैलरी में ₹7393 करे निवेश और पाएं 50 लाख रुपये

20,000 की सैलरी में से आप 7393 रुपये बचाकर अपने आगे के जीवन को सुरक्षित कर सकते है। आप किसी स्टॉक मार्केट ब्रोकर ऐप में डीमैट खाता बनाकर, म्यूचुअल फंड में हर महीने 7393 रुपये निवेश करने होंगे। ऐसा आपको 15 साल तक करना होगा। 

जिसमें आपको वह म्यूचुअल फंड 15 प्रतिशत सालाना रिटर्न प्रदान करता है तो आपको 15 साल बाद आपके द्वारा Invest किए गए 13.31 लाख रुपये के 50 लाख रुपये हो जायेंगे। जो आपके आगे आने वाले समय में काम आएंगे।

इस प्रकार आप अपनी 20,000 की सैलरी में से ₹7393 बचाकर, म्यूचुअल फंड में निवेश करके 15 साल बाद 50 लाख रुपये से अधिक पैसे प्राप्त कर सकते है।

यह भी पढ़ें: Mutual Fund ने चलाया जादू, सालभर में दिया 75% से ज्यादा रिटर्न, जानिए फंड का नाम

SIP निवेश के लिए देख सकते हैं ये फंड्स

कुछ बेस्ट म्यूचुअल फंड की सूची नीचे दी गई है जिन्होंने पिछले साल में 15 फ़ीसदी से अधिक का रिटर्न प्रदान किया है। 

  1. Aditya Birla Sun Life PSU Equity Fund Direct Growth 
  2. Quant Small Cap Fund Direct Plan Growth
  3. SBI PSU Direct Plan Growth
  4. Nippon India Small Cap Fund Direct Growth
  5. Motilal Oswal Midcap Fund Direct Growth

इन टॉप म्यूचुअल फंड प्लान ने अपने पिछले 5 सालों में उम्मीद से कहीं ज्यादा और बहुत ही अच्छा रिटर्न दिया है। चुकी इनके फण्ड मैनेजर काफी अनुभवी रह चुके हैं तो ये आगे भी थोड़ा ऊपर नीचे करके बढ़िया रिटर्न दे सकते हैं।

Also Read: इस एसआईपी में करें सिर्फ 500 निवेश, हो जायेगा इतने साल में 1 करोड़ का बैंक बैलेंस

Disclaimer: यह जानकारी को रिसर्च और एनालिसिस के आधार पर साझा किया गया है। हम MoneyTimes24 पर किसी भी प्रकार की वित्तीय सलाह (खरीद, बेच, सुझाव) नहीं देते। निवेश से पहले प्रमाणित वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना न भूलें।

Leave a Comment