आज के समय में Fixed Deposit का प्रचार बहुत ज्यादा हो गया है क्योंकि यह आपके पैसों को सुरक्षित और अच्छा रिटर्न प्रदान करता है। अगर आप भी एक बेस्ट और सबसे सुरक्षित FD स्कीम ढूंढ रहे हैं तो SBI की अमृत कलश 400 दिनों की FD स्कीम की यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है।
SBI की इस FD स्कीम में मिलेगा 7.60 फीसदी का ब्याज
SBI की अमृत कलश 400 दिनों की एक शानदार FD स्कीम है जिसमें निवेश करने पर आम नागरिकों को 7.10 फीसदी का ब्याज मिलता है और सीनियर सिटीजन व्यक्तियों को 7.60 फीसदी ब्याज दिया जाता है।
Also Read: HDFC RD Scheme में हर महीने लगाओ 10000 रुपए, 5 साल बाद मिलेंगे इतने पैसे वापिस
SBI के द्वारा इस स्कीम को 12 अप्रैल 2023 को शुरू किया गया था जिसमें कोई भी व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा 2 करोड़ रुपये तक जमा कर सकता है और SBI की इस धांसू FD का लाभ ले सकता है।
SBI की इस FD स्कीम में निवेश करने की बढ़ी तारीख
SBI की यह FD स्कीम लोगों के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो गई है जिसके कारण इसकी डेडलाइन को बार बार बढ़ाया जा रहा है। यह स्कीम 12 अप्रैल 2023 को लॉन्च हुई थी लॉन्च होने के बाद SBI बैंक ने इसे पहली बार 23 जून 2023 को इसकी डेडलाइन को बढ़ाकर 31 दिसंबर 2023 तक कर दिया था।
इसके बाद फिर से इसकी डेडलाइन को बढ़ाया गया। जिसमें 31 मार्च 2024 कर दिया था। अब फिर से बैंक ने अमृत कलश FD स्कीम की डेडलाइन को 30 सितंबर 2024 कर दिया है।
Related: FD पर मिलेगा 9.1% तक ब्याज, मई में किये गए ये बदलाव, जानिए टॉप 4 बैंकों के नाम
SBI अमृत कलश FD स्कीम में निवेश करने के लिए खाता कैसे ओपन करें?
SBI की इस FD स्कीम में निवेश करने के लिए ग्राहक किसी भी नजदीक SBI शाखा में जा सकता है। जहाँ पर SBI की इस अमृत कलश एफडी स्कीम में खाता ओपन करने के लिए आवेदन कर सकता है।
Also Read: 399 दिनों वाली BOB की जबरदस्त FD Scheme, 5 लाख के निवेश पर मैच्योरिटी पर मिलेगा इतना रिटर्न
SBI की इस अमृत कलश एफडी स्कीम में खाता ओपन करने के लिए, आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो और ई-मेल आईडी आदि की आवश्यकता होती है। इसकी बाद आप बैंक के द्वारा दी प्रक्रिया को पूरा करके अपना खाता ओपन करा सकते है।