Seasonal Business Idea: आज के समय में भी काफी सारी ऐसी फसलों हैं। जिन्हें अपने खेत में उगा कर आप अच्छी कमाई कर सकते हो। लेकिन उसके लिए जरूरी है कि आपको उनके बारे में पता हो। साथ ही आपके इलाके की जलवायु उस फसल के अनुकूल हो।
आज भी हम आपको अपनी इस पोस्ट में एक ऐसी ही फसल के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसे उगा कर आप अच्छा पैसा कमा सकते हो। साथ ही इस फसल की खास बात ये है कि इसके अंदर आपको बिल्कुल कम पैसे खर्च करने होंगे।
Seasonal Business Idea to Start in November
अगर हम बात करें कि वो फसल कौन सी है तो आपको बता दें कि जिस फसल के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम है मटर की फसल। मटर की फसल आमतौर पर सर्दी के मौसम में उगाई जाती है। जिसे लोग बड़े की स्वाद के साथ खाते हैं।
सीजन के हिसाब से मटर की बाजार में मांग बढ़ती और घटती रहती है। जो कि किसानों को अच्छा फायदा देकर जाती है। इसलिए अगर आप मटर की फसल उगाते हैं तो उससे आपको अच्छा फायदा हो सकता है।
यह भी पढ़ें: सिर्फ ₹24000 की पूंजी और 80 थैला से प्रतिवर्ष ₹6 लाख से ज्यादा कमाई
अक्टूबर से नवंबर महीने स्टार्ट होती है बुवाई
अगर हम बात करें कि मटर की खेती कैसे की जाती है तो हम आपको बता दें कि मटर की खेती के लिए सबसे सही समय अक्टूबर और नवंबर का महीना होता है। इसके अंदर आप अपने खेत में मटर की बुवाई कर सकते हो। लेकिन मटर की बुवाई से पहले जरूरी है कि आपने अपने खेत की दो बार जुताई की हो।
इसके अलावा जुताई के बाद दो बार बराबर किया हो। इसके बाद आप 20 से 30 सेंटीमीटर की दूरी पर मटर का बीज डाल सकते हो। क्योंकि मटर का पौधा हर तरह का होता है। इसलिए अगर आप अच्छी क्वालिटी का बीज बो रहे हैं तो आप हमेशा सही दूरी पर बीज डालें। ताकि पौधे का विकास अच्छे तरीके से हो सके।
बिजनेस आईडिया: घर में पड़े इस रद्दी चीज से ₹29000 रेगुलर इनकम, औरत और अनपढ़ भी करें शुरू
1 हेक्टेयर में लगता है 70 किलो बीज
अगर आप 1 हेक्टेयर के अंदर मटर की खेती करते हैं तो उसके लिए आपको 70 किलो बीज की जरूरत होगी। इसके बाद आपको ध्यान रखना होगा कि आपके खेत में पानी ना भरता हो। क्योंकि मटर की फसल को बहुत कम पानी चाहिए होता है। जबकि मटर की फसल को तैयार होने में 105 से 120 दिन का समय लगता है।
मटर की फसल को तैयार होने के बाद आप इसे बाजार में आसानी से बेच सकते हो। आज के समय में बाजार में मटर का दाम 100 से 120 रुपए किलो तक बिक रहा है। इसलिए आप इससे अच्छे पैसे कमा सकते हो। बारिश और गर्मी के सीजन में इसके दाम काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं।
यह भी पढ़ें: जीरो इन्वेस्टमेंट से प्रतिमाह ₹32,000 देगा यह मॉडर्न बिजनेस, नहीं है कोई कम्पटीशन
कीड़ों से करना होता है खास बचाव
मटर की खेती में सबसे ज्यादा ध्यान कीड़ों का रखना होता है। इसलिए आपको चाहिए कि आप हमेशा अपनी फसल को कीड़ों से बचाकर रखें। इसके लिए आपको मटर की फसल पर समय समय पर दवाई का छिड़काव करते रहना होगा। साथ ही जब आप बीज खरीदने जाएं तो हमेशा अच्छी गुणवत्ता के बीज खरीदें। जिससे आपको ये दिक्कत ना आए। क्योंकि अगर बीज अच्छे किस्म के नहीं होंगे तो आगे चलकर फसल में समस्या आ सकती है।