SEBI के द्वारा 1.3 करोड़ म्यूच्यूअल फंड्स खाते को ससपेंड किया जा रहा है। सभी प्रतिबंधित अकाउंट अभी अपने वर्तमान के निवेश को बिल्कुल भी नहीं बेच पाएंगे। यह आंकड़ा सभी म्यूच्यूअल फण्ड अकाउंट में से 12% का है, अर्थात भारत में खोले गए सारे म्यूच्यूअल फण्ड खाते में से 12% अकाउंट को ससपेंड किया गया है।
लेकिन इन अकाउंट के साथ आखिर यह क्यों हुआ है और SEBI ऐसा कर क्यों रही है। और आपके Mutual Fund Account के साथ ऐसा हुआ है कि नहीं है, कैसे पता कर सकते है, यह जानकारी आपको हम बताने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: अपने निवेशकों को 42% तक जोरदार रिटर्न देने वाले Top Small Cap Mutual Funds
इस वजह से SEBI ने लगाए इन म्यूच्यूअल फण्ड अकाउंट पर प्रतिबंध
कुछ साल पहले म्यूच्यूअल बनाने वाले अकाउंट का KYC उनके बिजली का भुगतान, टेलीफोन बिल और बैंक स्टेटमेंट अपलोड करने पर ही हो जाता था। लेकिन SEBI के नए नियम के मुताबिक अब यह कागजात KYC के लिए वैध नहीं रहे।
इसे भी पढ़ें: Top 5 Mid Cap Mutual Funds: 2024 में पैसे को रफ्तार से बढ़ाने का मौका
इसी कारण SEBI ने जिन 1.3 करोड़ म्यूच्यूअल फण्ड खाते की KYC इन कागजातों के साथ हुई है उनको अमान्य करार दिया है। SEBI के इस फैसले की प्रभाव से पुराने KYC वाले म्यूच्यूअल फण्ड खाते अभी निवेश नहीं कर पाएंगे, अपने निवेश को भी नहीं निकाल पाएंगे।
इस तरह से चेक करे अपना म्यूच्यूअल फण्ड अकाउंट
नए नियम की वजह से आपका अकाउंट सस्पेंड हुआ है या नहीं यह आप बड़ी आसानी से पता कर सकते हैं। सबसे पहले आपको https://www.cvlkra.com/ अथवा https://www.camskra.com/ पर जाना है और सिर्फ अपना PAN नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है और आपको अपनी KYC की स्थिति दिख जाएगी।
KYC की स्टेटस में अगर KYC Validated आता है तो इसका मतलब आपका KYC की स्थिति सही है और आपका अकाउंट सस्पेंड नहीं हुआ है। आपको बता दें की यदि यहां पर आपको कुछ और लिखा हुआ दिखता है तो इसका मतलब आपके KYC में कोई समस्या है और आपको अपनी KYC अपडेट करनी पड़ेगी।
Also Read: 12% की बजाय मिलेगा 15% रिटर्न, अपने Mutual Funds SIP में करें बस ये छोटी सी बदलाव
पुराने KYC अकाउंट को कर सकते हैं अपडेट
आप अपने म्यूच्यूअल फण्ड ऐप अथवा वेबसाइट पर लॉगिन करें और अपनी अकाउंट सेक्शन में जाकर KYC स्टेटस में जाएँ। यहाँ आपको एक विकल्प मिलेगा जिसमे KYC अपडेट करने को कही जाएगी। अगर आपके ऐप में ऐसा नहीं है तो आप उनके ग्राहक सेवा से बात करके पता कर सकते हैं।