Shiprocket Courier Franchise Idea: आज के समय में हर कोई ऑनलाइन सामान मंगाना बेहद ही पसंद करता है। क्योंकि आज के समय में ऑनलाइन सामान मंगाना काफी सस्ता भी पड़ता है और फायदेमंद भी होता है। इसलिए आज के समय में कोई इंसान कोरियर फ्रेंचाइजी करता है तो उसे अच्छा फायदा हो सकता है।
इसलिए आज हम आपको Shiprocket Courier Franchise के बारे में Cost, Requirement, Eligibility, Apply जानकारी देने जा रहे हैं। जो कि एक कोरियर कंपनी है। आज के समय में अगर आप इसकी फ्रेंचाइजी लेते हैं तो आपको इससे अच्छा फायदा हो सकता है।
Shiprocket Courier Franchise Idea
आइए सबसे पहले हम आपको Shiprocket Courier Franchise लेने के लिए Cost, Office, Requirement आदि की जानकारी देते हैं तो कि आपके पास होनी चाहिए। क्योंकि इनके बिना किसी भी कोरियर फ्रेंचाइजी को चलाना संभव नहीं है।
वर्क मैनेजमेंट के लिए ऑफिस
Shiprocket Courier Franchise लेने के लिए आपके पास सबसे पहले एक ऑफिस होना चाहिए जो कि शहर के अंदर ही हो। खास बात ये है कि आपका ऑफिस बड़ा होना चाहिए। क्योंकि वहां पर जो लोग अपना कूरियर देने आएंगे उनका सामान लेना होगा। साथ ही जो सामान आपके पास आएगा उसे समय से डिलीवर भी करना होगा।
काम करने के लिए बॉय
Shiprocket Courier Franchise के लिए आपके पास कुछ लोग होने चाहिए जो कि आपके ऑफिस पर काम करने वाले होने चाहिए। साथ ही एक से दो लोग ऐसे होने चाहिए जो कि आपका कूरियर लोगों के घर पर पहुंचा सकें। ताकि आपको हर काम समय पर हो सके।
अपने लोकल इलाके की जानकारी
इसके अलावा आपको Shiprocket Courier Franchise खोलने के लिए आपके पास जिस इलाके के अंदर आप Shiprocket Courier Franchise खोल रहे हैं उस इलाके की समझ भी होनी बेहद जरूरी है। ताकि आपके पास जो भी कूरियर आए उसे पहुंचाने के लिए आपको आसानी हो।
शुरुआती खर्चा (Franchise Cost)
क्योंकि आप Shiprocket Courier Franchise खोल रहे हैं। ऐसे में आपके पास Business Investment के लिए पैसा भी होना बेहद जरूरी है। इस काम में आपके कम से कम 6 से 8 लाख रुपए तक की लागत आ सकती है। इसलिए जरूरी है कि आपके पास इतना पैसा अवश्य हो। ताकि आप कंपनी से संपर्क करके उन्हें भी पैसा दे सकें और फ्रेंचाइजी आसानी से ले सकें।
यह भी जानें: Blue Dart Courier Franchise Start – फ्रैंचाइज़ी लेने का तरीका, योग्यता और प्रॉफिट की सच्चाई
Shiprocket Courier Franchise जरूरी दस्तावेज
अगर आप Shiprocket Courier Franchise लेना चाहते हो आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेजों का होना बेहद ही जरूरी है। आइए एक बार हम आपको उनके बारे में जानकारी दे दें।
- आवेदक का आधार कार्ड और पैन कार्ड।
- आवेदन का पासपोर्ट साइज फोटो।
- आवेदन कम से कम दसवीं पास हो। उसकी मार्कशीट।
- आवेदक के पास ऑफिस खुद का हो तो उसके कागज, अन्यथा किराए का एग्रीमेंट।
- कुछ अन्य दस्तावेज।
यह भी पढ़ें: Burger Singh Franchise Business Idea – बर्गर फ्रैंचाइज़ी कैसे लें और कितना होगा मुनाफा
Shiprocket Courier Franchise कैसे लेते हैं? How to Start Shiprocket Courier Franchise Business?
अगर आप Shiprocket Courier Franchise लेने के लिए आवेदन अथवा अप्लाई करना चाहते हो तो आपको सबसे पहले Shiprocket Courier की वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके लिए आपको उनके Contact Us का विकल्प दिखाई देगा। इसके बाद आपको वहां पर से कंपनी का ईमेल उठाना होगा। इसके बाद आपको सारी जानकारी के साथ कंपनी को ईमेल करना होगा।
ईमेल के अंदर आपको अपनी सारी जानकारी देनी होगी। जैसे कि आप कहां पर फ्रेंचाइजी लेना चाहते हो, आपके पास कितना पैसा है, कितना अनुभव है। साथ ही अपने से जुड़ी अन्य जानकारी देनी होगी।
यह भी जानें: Chai Sutta Bar Franchise Business Idea – कैसे मिलेगा, कितना लगेगा खर्च, कितनी होगी कमाई
Shiprocket Courier Franchise Cost
अगर हम बात करें कि Shiprocket Courier Franchise लेने में कितना पैसा लगता है तो यह चीज कई चीजों पर निर्भर करती है। जैसे कि आप अपनी फ्रेंचाइजी किस जगह पर खोलना चाहते हो। उसमें भी जगह आपकी है या किराए पर लोगे। साथ ही आप अपनी फ्रेंचाइजी पर क्या क्या सामान रखोगे।
लेकिन अगर हम मान कर चलें कि आप कम से कम पैसों में शिपरॉकेट कूरियर फ्रैंचाइज़ी खोलना चाहते हो तो भी आपके पास कम से कम 4 से 5 लाख रुपए के Investments अवश्य होने चाहिए। इसके बिना आप Shiprocket Courier Franchise नहीं खोल सकते हो।
यह भी पढ़ें: Pizza Hut Franchise Business Idea – इतने खर्चे में मिल जाएगा पिज़्ज़ा फ्रैंचाइज़ी, निवेश और कमाई
कितना होगा मंथली प्रॉफिट
अगर हम Shiprocket Courier Franchise Idea से होने वाली कमाई की बात करें तो इसके अंदर आपकी अच्छी कमाई हो सकती है। क्योंकि Shiprocket Courier Franchise आज के समय में काफी अच्छी सर्विस दे रही है। इसलिए बस लोगों को आपकी फ्रेंचाइजी के बारे में लोगों को जानकारी मिलनी चाहिए। इसके बाद जब भी किसी को कूरियर भेजना होगा वो आपके पास ही आएगा।
इसलिए इस कूरियर बिजनेस में आपकी महीने की एक लाख रुपए आराम से कमाई हो जाएगी। बस आपका काम पूरी जिम्मेदारी से किया गया हो। साथ ही लोगों के साथ आपका व्यवहार अच्छा हो।