Mutual Fund SIP: समय समय पर SIP से जुड़े कई सारे आंकड़े सामने आते रहते है। साथ ही आपको यह तो मालूम ही होगा SIP के जरिए इन दिनों काफी ज्यादा निवेश म्यूचुअल फंड किया जा रहा है। अतः एक बार फिर से SIP से जुड़े रिकॉर्डतोड़ आंकड़े सामने आए है। बताना चाहेंगे की कुल 20,371 करोड़ रुपए का SIP निवेश मई के महीने में हुआ है।
जबकि अप्रैल के महीने में निवेश का आंकड़ा 20,371 करोड़ रुपए था। पहली बार इसी महीने निवेश का आंकड़ा 20000 करोड़ रुपए के पार गया था। इसके साथ ही AMFI के अनुसार मई में AUM 11.53 लाख करोड़ रुपए का आंकड़ा टच करने में कामयाब रहा है जो कि अप्रैल के महीने में 11.26 लाख करोड़ रुपए था।
वही NFO के माध्यम से म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में 10,140 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है। अतः HDFC Manufacturing Fund NFO ने भी इस समय अंतराल में कुल 9,563 करोड़ रुपए निवेशकों से इकट्ठा किए है।
इसे भी पढ़ें: कम निवेश पर चाहिए तगड़ा रिटर्न तो यहाँ करिये निवेश, रिस्क भी है कम!
इक्विटी फंड्स में हुआ जमकर निवेश
निवेशकों के द्वारा 34,670.9 करोड़ रुपये का निवेश मई 2024 में किया गया है जो कि 84 फीसदी की जबरदस्त उछाल को दर्शाता है। अप्रैल 2024 महीने में यह आंकड़ा 18,888 करोड़ रुपए था। जबकि सेक्टोरल फंड्स में 19,213 करोड़ रुपए का सबसे अधिक निवेश हुआ था।
इसके अलावा दूसरा सबसे अधिक इनफ्लो डेट म्यूचुअल फंड्स में हुआ है जो कि 42,295 करोड़ रुपए रहा है। इन सबके साथ 3,155.07 करोड़ का इनफ्लो फ्लेक्सी फंड में, 2,724.67 करोड़ का इनफ्लो स्मॉल कैप फंड्स में, 2,644.88 करोड़ का इनफ्लो मल्टीकैप फंड्स में हुआ है।
यह भी पढ़ें: जून 2024 में निवेश के लिए 10 बेस्ट म्यूचुअल फंड, लो रिस्क हाई रिटर्न!
वहीं दूसरी ओर 2,396.91 करोड़ लार्ज और मिडकैप फंड्स, 1,404.34 करोड़ रुपए कॉन्ट्रा फंड, 663 करोड़ रुपए लार्ज कैप, 306.55 करोड़ रुपए फोकस्ड फंड तथा ELSS में 249.80 करोड़ रुपए का आउटफ्लो देखने को मिला है। इसका अर्थ है कि इन फंड्स से निवेशकों द्वारा पैसे निकाले गए है।
Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश जोखिम पर आधारित होता है। म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने से पहले प्रमाणित फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह लेना अनिवार्य है। किसी भी वित्तीय नुकसान के लिए MoneyTimes24.com जिम्मेदार नहीं होंगे।