Small Business Idea: अगर आप भी कोई छोटा और ऐसा बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं जिसके अंदर लागत कम हो और आपकी कमाई ज्यादा हो तो हमारी ये पोस्ट आपके लिए ही लिखी जा रही है। क्योंकि आज हम अपनी इस पोस्ट में आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में जानकारी देंगे जो कि आपके इलाके में आसानी से चल भी सकता है। साथ ही इसे शुरू करने के लिए आपको दुकान या गोदाम भी लेने की जरूरत नहीं होगी।
Small Business Idea
आज हम आपको जिस बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम है अगरबत्ती का बिजनेस (Agarbatti Business)। अगरबत्ती का प्रयोग आज के समय में हर घर में किया जाता है। क्योंकि हिन्दु धर्म में पूजा का विशेष महत्व होता है। इसलिए जब भी पूजा होती है तो मंदिर में जोत या अगरबत्ती अवश्य लगानी होती है। जिससे आप समझ सकते हो कि ये बिजनेस आज के समय में कितना ज्यादा बड़ा है।
यह भी पढ़ें: महज ₹600 और 1 छोटा कमरा, ऐसे हो रही ₹2 लाख के आसपास कमाई
दो तरीकों से कर सकते हैं शुरुआत
आज के समय में अगरबत्ती का बिजनेस आप दो तरीकों से शुरू कर सकते हो। जिसके अंदर पहला तरीका ये है कि आप आगे से बनी बनाई अगरबत्ती खरीद लीजिए। इसके बाद आप उसे अपने घर पर पैक करके बाजार में बेच दीजिए। जबकि अगरबत्ती बिजनेस का दूसरा तरीका है कि आप खुद से अगरबत्ती बनाइए और फिर से पैक कीजिए। इसके बाद बाजार में बेच दीजिए।
दोनों ही तरीकों में आपको अच्छा फायदा हो सकता है। लेकिन अगर आप अगरबत्ती बनाने से शुरुआत करते हो तो आपको अगरबत्ती को पहले बनाना सीखना होगा। जिसके बाद ही इस बिजनेस को शुरू कर सकते हो। लेकिन अगरबत्ती को पैक करके बेचने में आपको सिर्फ उसे पैक करना होगा और बाजार में बेच देना होगा।
ये भी पढ़ें: कुछ ही स्टेप में अमूल कंपनी के साथ बिजनेस, स्टार्ट करते ही होगी मोटी कमाई
बाजार से जुटानी होगी पूरी जानकारी
अगरबत्ती का Small Business Idea शुरू करने से पहले आपको बाजार में कई दिन बिताने होंगे। क्योंकि बाजार में जाकर ही आपको पता चलेगा कि अगरबत्ती का पैकेट कितने तरह का होता है। कितने रुपए के पैकेट के अंदर कितनी अगरबत्ती होती है। किस तरह की अगरबत्ती की मांग आपके शहर में ज्यादा है।
साथ ही दुकानदारों को अगरबत्ती के पैकेट के ऊपर कितना बचता है। इसके बाद आपको अंदाजा हो जाएगा कि असल में आपको किस तरह से इस बिजनेस को शुरू करना है और उसमें आपको कितना फायदा हो सकता है। इसलिए बिजनेस शुरू करने से पहले बाजार में अच्छी रिसर्च अवश्य कर लें।
यह भी पढ़ें: मामूली से बन जाएगी बुलेट वाली जिंदगी, बस कम लागत में शुरू कर दें ये बिजनेस
इन चीजों की होगी जरूरत
अगरबत्ती का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कई चीजों की जरूरत होगी। जिसमें अगर आप अगरबत्ती को बाहर से खरीदकर सीधा पैक करके बेचते हो तो आपको पैक करने का बॉक्स, पैक करने वाली थैली, साथ ही कुछ और चीजों की जरूरत होगी। जिसके बाद आप रोजाना पैकेट में रेट के हिसाब से आसानी से अगरबत्ती को बेच सकते हो।
बस इस बिजनेस के अंदर ध्यान इस बात का रखिए कि आपको पैकेट के अंदर हमेशा अगरबत्ती गिनकर पैक करनी होगी। साथ ही जिस पैकेट के अंदर जिस तरह की अगरबत्ती पैक करनी है उसी तरह की अगरबत्ती को पैक करना होगा। ताकि आपको किसी भी तरह से इस बिजनेस के अंदर नुकसान ना हो।
ये भी पढ़ें: महिलाओं के लिए ये 4 सुपर बिजनेस, घर बैठे हो जाएंगी आत्मनिर्भर
दो तरीकों से कर सकते हैं अच्छी कमाई
अगरबत्ती के इस Small Business Idea में आप दो तरीकों से अच्छी कमाई कर सकते हो। पहले तरीके से अंदर आप अपने शहर के सभी दुकानदारों और डीलरों से संपर्क कर लीजिए। इसके बाद आप लगातार उन्हें अगरबत्ती सप्लाई करते जाइए। जिससे आपकी कमाई होनी शुरू हो जाएगी।
इसके अलावा दूसरा तरीका ये है कि मंगलवार के दिन आप खुद किसी रेहड़ी या अन्य चीज पर रखकर मंदिर के बाहर अगरबत्ती बेचना शुरू कर दीजिए। क्योंकि इस दिन अगरबत्ती की काफी ज्यादा मांग रहती है। इसलिए मंदिर के बाहर एक दिन में ही आपकी अच्छी खासी अगरबत्ती बिक जाएगी। इस तरह से आप अपने नीचे कुछ लोग भी रख सकते हो जो कि बाजार में अगरबत्ती बेचने का काम करें।
यह भी पढ़ें: ना कोई किराया और ना ही मशीन, अपने ही जगह से ₹45000 महीना कमाई
सीजन में होगा तगड़ा फायदा
अगरबत्ती का ये बिजनेस वैसे तो हर सीजन में मांग में रहता है। लेकिन हिन्दू धर्म में समय समय पर तरह तरह के त्यौहार आते रहते हैं। इसलिए जब भी ऐसा मौका आएगा तो आपको अच्छा फायदा हो जाएगा। क्योंकि यह एक ऐसा समय होता है जब बाजार की मांग को भी पूरा करना मुश्किल हो जाता है। साथ ही अगर आप दुकानदारों को अच्छा कमीशन देंगे तो वो आपकी ही अगरबत्ती को बेचने का काम करेंगे।