Smart Business Idea: अगर आप खेती वाली जमीन के मालिक है, तो आपको नौकरी करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। यह हम सभी जानते हैं कि खेतों में ऐसी बहुत सारी चीजें उगाई जा सकती है जो एक साल में लाखों में रिटर्न दे जाती है। हम अपनी इस जानकारी के माध्यम से समय-समय पर खेती से जुड़े बिजनेस आइडिया आपके साथ शेयर करते रहते हैं।
ऐसा ही एक बिजनेस आइडिया आज हम इस जानकारी के माध्यम से शेयर करने वाले हैं। अगर आपके पास खेती करने के लिए जमीन है तो आप इस फसल को उगाकर साल में लाखों की कमाई कर सकते हैं। तो आइए उस कारगर खेती के बिजनेस के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।
Smart Business Idea
यहां पर हम टमाटर की खेती (Tomato Farming Business) के बारे में बात कर रहे हैं। आप टमाटर की फसल उगा सकते हैं। एक हेक्टर में लगभग 800 से 1200 क्विंटल तक की पैदावार की जाती है, और टमाटर भी कई किस्म होती है।
मार्केट में टमाटर का रेट बढ़ता घटता रहता है। कभी-कभी ₹10 प्रति किलो औसत के हिसाब से भी टमाटर बिके हैं। अगर आपके 1000 क्विंटल की पैदावार हुई हो, तो 10 लाख रुपए तक की कमाई कहीं नहीं गई है। ऐसे बहुत से किसान है जो टमाटर में मुनाफा कमाकर लखपति बने हैं।
ये भी पढ़ें: इस लखपति बिजनेस को लोग करते हैं नजरअंदाज, आप शुरू करो 2 साल में बन जाओ स्कार्पियो के मालिक
ऐसे करें टमाटर की खेती
टमाटर की खेती साल में दो बार की जा सकती है। पहली जुलाई – अगस्त से शुरू होकर फरवरी – मार्च तक चलती है और दूसरी नवंबर- दिसंबर से शुरू हो कर जून जुलाई तक चलती है। टमाटर की खेती करने के लिए सबसे पहले इसके बीजों से नर्सरी तैयार करें।
लगभग 1 महीने में नर्सरी के पौधे खेतों में लगाने लायक हो जाते है। एक हेक्टर खेत में करीब 15000 पौधे लगाए जा सकते हैं। खेतों में पौधे लगने से लेकर फल देने तक लगभग 2 से 3 महीने लग जाते हैं और टमाटर की फसल 4 से 5 महीने चलती है।
ये भी पढ़ें: कमाल का बिजनेस, साल के 2 महीने में ही करा देता है लाखों में कमाई, नो घाटा सिर्फ मुनाफा
इस खेती के व्यापार में आने वाली लागत
टमाटर की अलग-अलग किस्म होती है। इसमें बम्बू और वायर की मदद से एक अच्छा सेटअप बनाया जाता है। बीज से लेकर बाकी तमाम खर्च मिला कर लगभग ₹3 लाख तक का खर्चा आ जाता है। जिसमें 40000 से ₹50000 तक का बीज, 25000 से ₹30000 तक की तार, ₹20000 से ₹30000 के बम्बू, करीब 20000 से ₹25000 की लेबर कॉस्ट और मल्चिंग पेपर लग जाता है।
टमाटर की खेती में एक एकड़ जमीन में आप लगभग 300 से 500 क्विंटल तक की पैदावार कर सकते हैं यानी एक हेक्टर से आप 800 से 1200 क्विंटल तक की पैदावार कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: घर में चाहिए सिर्फ 3 मीटर जगह, शुरू करें यह खुराफाती बिजनेस, नहीं होगी कभी पैसों की कमी
टमाटर की खेती से प्रति क्विंटल कमाई
अगर आपके टमाटर औसतन ₹10 किलो भी बिकता है तो 1000 क्विंटल की पैदावार में आप आसानी से 9 लाख रुपए से 10 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं, या इससे ज्यादा भी कमाई हो सकती है ये बात पूरी तरह से टमाटर के भाव पर निर्भर करती है। कभी-कभी ऐसा भी होता है कि टमाटर की पैदावार कम होती है, परंतु आपको रेट अच्छा ही मिल जाता है।
डिमांड बढ़ जाती है तो कीमत भी बढ़ जाती है। पिछले साल 2023 में टमाटर की कीमतों ने आसमान छुये थे। टमाटर की कीमत ₹200 किलो से ₹250 किलो तक पहुंच गई थी। उस साल बहुत सारे किसान लाखों में कमाई किए थे।
इसके अलावा अगर आपने अच्छी किस्म के बीज लगाए हैं तो आपको उसका रेट बढ़िया ही मिलता है। एक सीजन में आप प्रेम से 7 से 8 लाख रुपए तक की कमाई कर लेते हैं।