Startup Business Loan इस तरह से लेंगे तो मिलेगा हाथों-हाथ, जानें योग्यता, ब्याज दर और कहाँ करें अप्लाई

Telegram Group Join Now

Startup Business Loan: आज के समय में बिजनेस लोन मिलना काफी आसान काम हो गया है। कई बार सरकार और बैंक ऐसी योजनाएं लेकर आते हैं जिनकी मदद से आप आसानी से Startup Business Loan ले सकते हो। इसलिए अगर आपका भी कोई Startup Business Loan चाहिए तो आप आसानी से ले सकते हैं।

इसके लिए आपको हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा और समझना होगा कि Startup Business Loan कैसे लिया जाता है और उसके लिए क्या योग्यता और ब्याज दर होती है।

Startup Business

अगर आप अपने Startup Business को लेकर संशय में हैं कि आपका Startup Business है या नहीं। तो हम आपको बता दें कि सरकार की तरफ से जो छोटे स्तर पर किसी भी तरह का बिजनेस शुरू करते हैं उन्हें Startup Business माना जाता है। इसलिए अगर आपने कोई छोटे स्तर पर बिजनेस शुरू किया है तो उसे आप Startup Business मान सकते हैं।

यह भी जानें: Aditya Birla Finance Udyog Plus Loan – बिना GST ₹200000 का बिजनेस लोन लीजिए

Startup Business Loan Eligibility

ऐसा नहीं है कि Startup Business Loan कोई भी ले सकता है इसके लिए सरकार की तरफ से कुछ योग्यता तय की गई है। आप उसे समझ कर इसके लिए आवेदन कर सकते हो।

  • आपके पास किसी ना किसी तरह का बिजनेस होना चाहिए जो कि GST के दायरे में आता हो।
  • आपको बिजनेस शुरू किए हुए कम से कम 2 साल पूरे हो गए हों।
  • आपका सालाना कुछ करोड़ का टर्नओवर होना चाहिए। सीमा हर लोन कंपनी की तरफ से अलग अलग होती है।
  • आपका बिजनेस किसी Ltd या Pvt Ltd के अंतर्गत रजिस्टर होना चाहिए। जो कि सरकार करने का काम करती है।
  • आपके बिजनेस को सरकार की तरफ से मंजूरी होनी चाहिए। साथ ही सरकारी नियमों के अधीन होना चाहिए।

यह भी जानें: तुरंत लोन देने वाला ऐप, फौरन 500000 तक Personal Loan खाते में पाए

Documents Required

Startup Business Loan लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। जिनकी जरूरत आपको लोन के लिए आवेदन करते समय पड़ेगी।

  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड और पैन कार्ड।
  • आपके बिजनेस से जुड़ी सारी जानकारी वाली फाइल।
  • अगर आपका बिजनेस रजिस्टर है तो उसके रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारी।
  • अगर आप ITR फाइल करते हो तो उसके ITR से जुड़ी सारी जानकारी।
  • आपके बैंक खाते से जुड़ी पिछले 6 महीने के लेनदेन से जुड़ी जानकारी।

यह भी जानें: ₹80 लाख तक InCred Education Loan बेहद कम ब्याज पर, घर बैठे करें अप्लाई

Startup Business Loan Apply From Home – कैसे और कहां से ले सकते हैं स्टार्टअप बिजनेस लोन?

अगर आप Startup Business Loan लेने की सोच रहे हैं तो आप इसके लिए दो तरीकों से आवेदन कर सकते हो। दोनों की तरीके काफी अच्छे हैं और आप वहां से कम ब्याज पर आसानी से लोन ले सकते हो।

बैंक की मदद से लें Startup Business Loan

Startup Business Loan के लिए सबसे पहला नाम बैंक का आता है। क्योंकि आज के समय में काफी सारे बैंकों की तरफ से Startup Business Loan के लिए तरह तरह की योजनाएं चलाई गई हैं। आप उनकी मदद से आसानी से लोन ले सकते हो।

इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा और वहां पर आपको अपने स्टार्टअप से जुड़ी सारी जानकारी देनी होगी। इसके बाद वो लोग आपको बता देंगे कि आप Startup Business के लिए कौन सा लोन ले सकते हो।

सरकारी योजनाओं के माध्यम से ले सकते हैं

संभव है कि आपको सरकार की किसी खास योजना के तहत भी लोन मिल सकता हो। इसके लिए आपको अपने जिले में पता करना होगा कि आप इस समय जिस तरह का बिजनेस कर रहे हैं क्या उसके लिए सरकार की कोई योजना है। जिसकी मदद से आपको Startup Business Loan मिल सकता हो। आज के समय में मुद्रा लोन काफी प्रचलित है।

अगर सरकार की कोई ऐसी योजना हो तो आप उसके माध्यम से ही आवेदन करें। क्योंकि उसके अंदर आपको लोन के लिए कम ब्याज दर में लंबे समय तक और ज्यादा मात्रा में लोन मिल जाएगा। साथ ही संभव है कि आपको बैंक को गारंटी भी ना देनी पड़े।

यह भी जानें: यहाँ मिलेगा बाइक खरीदने का पूरा पैसा, अप्लाई करें TVS Credit Two Wheeler Loan

Startup Business Loan Interest Rate

जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया कि Startup Business Loan आप दो तरीकों से ले सकते हो। इसलिए अगर आप किसी बैंक की मदद से Startup Business Loan के लिए आवेदन करते हो तो आपको कम से कम 10 से 15 तक सालाना ब्याज देना होगा।

लेकिन अगर आप सरकार की किसी योजना की मदद से आवेदन करते हो तो आपको 4 से 5 प्रतिशत तक ब्याज दर पर ही लोन मिल सकता है। क्योंकि इसके अंदर आपका काफी ब्याज सरकार खुद वहन करती है।

FAQ

Startup Business Loan कितने दिन में पास हो जाता है?

Startup Business Loan अगर आप बैंक के माध्‍यम से आवेदन करते हो तो उसमें 1 महीने का समय लग जाता है। क्‍योंकि उसके लिए बैंक पहले अच्छे से जांच करता है।

Startup Business Loan के लिए आवेदन कैसे किया जाता है?

Startup Business Loan के लिए आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हो और अगर आप चाहें तो सीधे बैंक में जाकर ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हो।

Leave a Comment