Dividend Declared by Canara Bank: केनरा बैंक जिसने अपने निवेशकों को पिछले 1 साल में अच्छा रिटर्न दिया। आपको बता दूं कि केनरा बैंक की 1 शेयर की कीमत पिछले साल 18 में 2023 को ₹59.56 पैसे थे और आज यानी 18 May 2024 को अब इसका एक शेयर 114.15 रुपये पर Trade हो रहा है। यानी कि केनरा बैंक ने अपने निवेशकों को आखिर 1 साल में 87.46% का धांसू रिटर्न दिया।
हाल ही में यानी 15 मई 2024 को स्टॉक स्प्लिट किया जिसका अनुपात 2:10 का था। इसका मतलब अगर आपके पास 15 मई 2024 तक केनरा बैंक एक एक शेयर होता तो आपको उसे 1 Share के बदले में 5 Shares मिलते। और जब से केनरा बैंक ने अपनी इस स्टॉक स्प्लिट करने का न्यूज़ निवेशकों को दिया तब से ही केनरा बैंक में 5% तक की तेजी देखने को मिली है।
Also Read: 4 साल में 1 लाख बन गए 1.6 करोड़ रुपये, निवेशकों की मजे ही मजे, जानें इस छोटे शेयर का नाम!
Canara Bank देने जा रही है तगड़ी Dividend
खैर यह तो रही बात स्टॉक स्प्लिट की। एक नई खबर के मुताबिक केनरा बैंक ने पिछले साल की अपनी प्रॉफिट में से डिविडेंड देने की घोषणा की जिसकी Ex Date 14 June 2024 रखी गयी है। इस घोषणा में केनरा बैंक ने तय किया कि उनके शेयरधारकों को प्रति शेयर ₹16.1 का डिविडेंड दिया जाएगा। अगर हिसाब-किताब की जाए तो यदि आपके पास 14 June 2024 तक केनरा बैंक के 1000 शेयर होंगे तो आपको 16,100 रुपए डिविडेंड के तौर पर मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: Share Market Investing: Top 6 Stocks जिनके फंडामेंटल हैं अजय-अमर, मिल सकता है 100% रिटर्न
बढ़ रहे हैं Canara Bank के रेवेन्यू और प्रॉफिट
आपको बता दूं कि कारोबारी साल 2023-2024 में केनरा बैंक में ₹10,808 करोड़ का प्रॉफिट बुक दिखाया और इनका रिवेन्यू 37,384 करोड़ रुपए था। वही केनरा बैंक का 2022 के मुकाबले का कुल Net Worth ₹70,786 करोड़ से बढ़कर 2023 में ₹78,958 करोड़ हो गया है।
Also Read: LIC Share News: जल्द ही ₹1100 को छूने वाला है LIC का शेयर, SEBI की तरफ से बड़ी खबर!
2009 से 2020 तक Canara Bank निवेशकों के दिन रहे खराब
6 जुलाई 2009 को केनरा बैंक ने अपनी ऑल टाइम हाई प्राइस ₹379.87 को छुआ। और उसके बाद से लेकर 2 जुलाई 2020 तक केनरा बैंक लगातार Downward Movement में ही था। आपको बता दें कि 28 अप्रैल 2020 को केनरा बैंक की एक शेर की कीमत मात्र ₹15.96 रह गई थी। वहीं उस दिन के बाद केनरा बैंक में आज तक तेजी देखने को ही मिली है।