Successful Business Idea: 16 साल की किशोर लड़की, इस स्टार्टअप से बना रही सालाना 40 करोड़ प्रॉफिट

Telegram Group Join Now

Successful Business Idea: काफी सारे लोगों को ऐसा लगता है कि हमेशा बड़ी उम्र के लोग ही जिन्‍हें कई सालों का अनुभव है वही अच्‍छे और बड़े काम कर सकते हैं। लेकिन यह सच नहीं है। क्योंकि आज हम आपको जिस लड़की की कहानी बताने जा रहे हैं उसकी उम्र महज 13 साल है। उसने 16 साल की उम्र में ही एक बड़ी कंपनी कंपनी बना दी, अपनी टीम बना दी। जिससे आज हर महीने अच्‍छी कमाई कर रही है।

Successful Business Idea

आज हम आपके साथ जिस लड़की की कहानी साझा करने जा रहे हैं उसका नाम है प्रांजली अवस्थी (Pranjali Avasthi)। प्रांजली जब 7 साल की थी तब उन्होंने कंम्‍प्‍यूटर पर कई तरह की प्रोग्रामिंग लैंग्‍वेज सीख ली थी। क्योंकि उनके पिताजी पहले से एक आईटी कंपनी के अंदर काम करते थे। इसके अलावा उनकी रूचि पहले से भी थी कि वो कुछ इंटरनेट से जुड़ा काम करें। जिससे उनका शौक पूरा हो जाए।

ये भी पढ़ें: ऐसे बनते हैं आत्मनिर्धार, महिला इस काम से करती है 60-80 हजार मुनाफा

11 साल की उम्र में अमेरिका गई

प्रांजली जब 11 साल की थी तब वो अमेरिका चली गई थी। क्योंकि उनके पूरे परिवार को अमेरिका शिफ्ट होना पड़ा था। वहां पर जाकर उन्होंने लगातार नई चीजों को सीखा और उनसे उन्हें पता चला कि वो अगर चाहें तो काफी कुछ बेहतर कर सकतेी हैं। जिससे आने वाले समय में उन्हें अच्छा खासा फायदा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: कभी नहीं डिमांड होगी कम, चाहिए सिर्फ एक लैपटॉप, ₹2 लाख बनेगा प्रतिमाह

AI को बनाया हथियार

इसके बाद प्रांजली ने 16 साल की उम्र में नई कंपनी बना दी। जिसका नाम है Delv.AI फिलहाल इस कंपनी के अंदर 10 लोग काम करते हैं। साथ ही इस कंपनी की नेट वर्थ 100 करोड़ रुपए है। प्रांजली की ये कंपनी कोडिंग, प्रोडक्ट डेवलपमेंट, कस्टमर सर्विस जैसी चीजों पर काम करतीे है। जिसके काफी सारे ग्राहक हैं।

प्रांजली का कहना है कि जब वो दूसरी कंपनी में इंटर्नशिप कर रही थी, तभी बाजार में एआई (AI) आया। वहीं से उन्हें आइडिया मिल गया कि ये एआई (AI) आने वाले समय में उनके लिए वरदान साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें: इस गंवार बिजनेस से मिला बड़ा मुकाम, रोज कमा रहे 40000 रुपए

हर काम पर रखती हैं खुद से नजर

प्रांजली बताती हैं कि वो हर काम पर खुद से नज़र रखती हैं। उनके पास 10 लोगों की टीम है। वो टीम के हर सदस्य को रोजाना खुद से काम एसाइन (Assign) करती हैं। जिसके बाद रोजाना लोगों का फीडबैक लेती हैं, ताकि उनके कस्टमर को किसी भी तरह से नुकसान ना हो। क्योंकि उनका मकसद है कि अगर कोई भी इंसान कंपनी को पैसा देता है तो उसे पूरी सर्विस मिलनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: गांव के लिए यूनिक बिजनेस, हर जगह डिमांड, सफल तो होना ही है

समय के साथ बदल गए लक्ष्य

प्रांजली बताती हैं कि वो बचपन में केवल कोई इस तरह का काम करना चाहती थी। जिससे उनका शौक पूरा हो जाए। लेकिन आज जब उनके पास एक कंपनी है तो समय के साथ उनके सपने और भी ज्यादा बड़े हो गए हैं। अब वो चाहती हैं कि उनकी टीम समय के साथ और ज्यादा विस्तार पकड़े। साथ ही उनकी कंपनी की तरफ से अभी जो सेवाएं दी जा रही हैं उनमें और चीजें जुड़े। क्योंकि आने वाला समय पूरी तरह से AI का है। इसलिए इसके अंदर जितना ज्यादा काम किया जाएगा उतना ही अच्‍छा रहेगा।

Leave a Comment