Successful Business Idea: अमेरिका में नौकरी करना हर किसी का सपना होता है। लोग कई साल तक अमेरिका जाने के लिए पढ़ाई करते हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसे कपल की कहानी बताने जा रहे हैं। जिसने अमेरिका जैसे बड़े देश में नौकरी को छोड़कर भारत में आकर काम करने का फैसला किया। आइए जानते हैं उनकी कहानी।
Successful Business Idea
आज हम आपको जिन कपल की कहानी बताने जा रहे हैं उसमें लड़के का नाम तो संदीप (Sandeep) है और लड़की का नाम कविता (Kavita) है। ये दोनों पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) हैं। दोनों अमेरिका जैसे बड़े देश मे अच्छी खासी नौकरी करते थे। जिससे उनकी अच्छी खासी आमदनी होती थी। लेकिन दोनों के मन मे कुछ अलग और हटकर करने का जुनून था। जिससे वो इस नौकरी को छोड़कर खुद नौकरी देने वाला बनना चाहते थे।
बिजनेस आईडिया: हर दिन ₹1200 से ₹2200, जानें कैसे करें शुरू और कमाएं
इस तरह से मिला बिजनेस का आइडिया
दरअसल, संदीप को हमेशा खाने के बाद कुछ मीठा खाने की आदत थी। ऐसे में वो रोजाना थोड़ी सी चीनी खा लेते थे। लेकिन एक बार उनकी मां ने उन्हें गुड़ खाने की सलाह दी। तब उनके दिमाग में विचार आया कि क्यों ना कुछ ऐसा बना दिया जाए जिसे हर आम आदमी आसानी से खा सके।
ये भी पढ़ें: ना कोई बड़ी पढ़ाई, ना काफी तेज दिमाग, फिर भी सालाना 50 करोड़ कमाई
शुरू किया लड्डू का बिजनेस
इसके बाद संदीप ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर लड्डू का बिजनेस (Laddu Business) शुरू किया, जिसका नाम ‘लड्डू बॉक्स’ है। जिसके अंदर वो तरह तरह के लड्डू बनाकर बाजार में बेचते थे। उनके लड्डू की खास बात ये है कि उनके बनाए लड्डू हर कोई आसानी से खा सकता है। साथ ही उनके लड्डू (Laddu) के अंदर किसी भी तरह की मिलावट नहीं होती थी। जिससे लोगों को उनके लड्डू हर किसी को खूब पसंद आते थे।
बिजनेस आईडिया: कमाल है यह जीरो वेस्ट कारोबार, नो टेंशन, रद्दी कपड़े से मोटी कमाई
18 तरह के बनाते हैं लड्डू
आज के समय में संदीप अपनी पत्नी के साथ मिलकर 18 प्रकार के लड्डू बनाने का काम करते हैं। जिसमें उड़द दाल, नारियल, मल्टीग्रेन, बाजरा और रागी जैसी चीज़ें शामिल थी। खास बात ये है कि उनके लड्डू में बादाम और अलसी भी मिलाई जाती है। जिससे लड्डू का स्वाद भी बढ़ जाता है और वो सेहत के लिए भी अच्छे होते हैं।
ये भी पढ़ें: फ्री का कच्चा माल, हर जगह भरपूर डिमांड, दिन का 1 से 2 हजार कमाई
अब शुरू किया ऑफलाइन स्टोर
संदीप ने इस बिजनेस ‘लड्डू बॉक्स’ (Laddu Box) की शुरुआत ऑनलाइन मार्केट से ही की थी। लेकिन लोगों का रिस्पांस देखते हुए उन्होंने जुलाई 2022 (July 2022) में ऑफलाइन माध्यम से भी अपना एक स्टोर शुरू किया। जिसके अंदर वो लड्डू और अन्य तरह की चीजों को रखते हैं। वो बताते हैं कि कोरोना में उनका बिजनेस थोड़ा धीमा पड़ा था। लेकिन अब वो दोबारा से तेजी पकड़ चुका है।
आज वो लड्डू के दो प्रकार के पैकेट बनाते हैं। जिसमे एक पैकेट के अंदर 9 लड्डू होते हैं। जिसकी कीमत 250 रूपए है। जबकि दूसरे पैकेट के अंदर 24 लड्डू होते हैं। जिसकी कीमत 770 रुपए होती है। लोगों को जिस पैकेट की जरूरत होती है, वही खरीद लेते हैं। हर दिन उनके स्टोर से बडी मात्रा में लड्डू बिकते हैं।
आज 55 लाख सालाना कमाई
संदीप और उनकी पत्नी को शुरुआत में ऐसा लगा कि पता नहीं ये Successful Business Idea चले या ना चले। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आज के समय में उनका ये बिजनेस 55 रुपए तक पहुंच चुका है। वो आज के समय में ऑनलाइन और ऑफलाइन (Online & Offline) दोनों माध्यम से लड्डू और अन्य चीजों को बेचने का काम करते हैं। जिससे उनकी अच्छी कमाई होती है।