Successful Business Idea: हमारी किस्मत हमारी मुट्ठी में नहीं बल्कि मेहनत में होती है इसी चीज को सच कर दिखाया गाँव के एक देहाती लड़के ने जिसने केवल 5 लाख की लागत से आज 6950 करोड़ का बिजनेस खड़ा कर दिया।
हम बात कर रहे हैं बस टिकटिंग प्लेटफार्म रेड बस के सह संस्थापक फणींद्र सामा की। आइये जाने कि कैसे इन्होंने अपनी सफलता के रास्ते में बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करते हुए अपने सपनों को साकार किया है।
“फणींद्र सामा” स्टार्टअप की दुनिया एक जाना माना नाम
फणींद्र सामा भारतीय स्टार्टअप Ecosystem का एक जाना माना नाम है। यह सफल उद्योगों में से एक है। यह बस टिकटिंग प्लेटफार्म रेड बस के सह-संस्थापक हैं। एक आम नौकरी पेशा व्यक्ति की तरह ही इन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी, और पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने नौकरी की, लेकिन इनका सपना खुद का बिजनेस करने का था।
जरूर पढ़ें: सिर्फ 4 घंटा काम ₹4000 कमाई, अपने घर या प्लॉट में शुरू करें यह लल्लनटॉप बिजनेस
Successful Business Idea
फणींद्र सामा को रेडबस बिजनेस आइडिया अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के कारण आया। त्योहार के सीजन में घर जाने के लिए उन्हें बस टिकट बुक करने में काफी संघर्ष करना पड़ा था। इस दौरान ही उन्हें एहसास हुआ कि अगर इस प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटल किया जाए तो लाखों लोगों की समस्या का समाधान हो सकता है।
इसका मुख्य उद्देश्य बस टिकट बुकिंग को पूरी तरह से ऑनलाइन और सुविधाजनक बनाना था। बस यही सोचकर उन्हें रेडबस की शुरुआत करने का ख्याल आया था। इस आइडिया को उन्होंने अपने दोस्तों से Discuss भी किया और इन तीन दोस्तों ने मिलकर इस बिग बिजनेस आइडिया को Execute भी किया।
यह भी पढ़ें: तंगहाल जिंदगी पर इरादे प्रचंड, घर बैठे सिर्फ 2500 में शुरू करके कमाने लगी हैं 5 लाख रुपए
पहली फंडिंग से बिजनेस को बनाया रॉकेट
रेडबस के नाम से टिकटिंग प्लेटफार्म शुरू करने का यह बिजनेस आइडिया लोगों को काफी पसंद आया। इस बिजनेस के लिए उन्हें 2007 में पहली बार 1 मिलियन डॉलर की Funding मिली। फंडिंग मिलने के बाद इस बिजनेस ने ऑनलाइन बस टिकट मार्केट में एक बहुत बड़ा बदलाव लाया और कुछ ही सालों में यह इस क्षेत्र का Leader बन गया।
जरूर पढ़ें: वीडियो देखते-देखते मिला आईडिया, इस अनोखी मशीन से घर बैठे कमा लेता है ₹90,000 से ऊपर
5 लाख रुपये लगाकर किया था स्टार्ट
इस बिजनेस की शुरुआत केवल ₹5 लाख से की गई थी, परंतु सामा के सपने बहुत ऊंचे थे। 2006 में फणींद्र ने चरण और सुधाकर के साथ मिलकर रेडबस की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य भारत में बस टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को आसान बनाना था, ताकि लोगों को बिना परेशानी के आसानी से टिकट मिल सके।
इस Startup को पहली Funding ने एक उड़ान दी और छोटी शुरुआत से यह कंपनी एक विशाल Business Empire में बदल गई। आज रेडबस की टोटल वर्थ लगभग 6950 करोड़ रुपए है।
यह भी पढ़ें: मजह ₹250 कमाने के पड़ गए थे लाले, 2024 में इस बिजनेस से आ रहा है ₹3500 रोजाना
इबिबो ग्रुप ने रेड बस को खरीदा
कुछ ही सालों में रेडबस काफी तेजी से विकसित हो गया और यह भारत का सबसे बड़ा बस टिकटिंग प्लेटफॉर्म बन गया। इस सफलता के बाद 2013 में इबिबो ग्रुप ने रेडबस को 828 करोड़ रुपए में खरीद लिया। यह डील उस समय भारतीय स्टार्टअप इंडस्ट्री का सबसे बड़ा विदेशी Deal रही।