Successful Business Idea: बिजनेस करना अपने आप में एक कला है और ये कला केवल वही लोग जानते हैं जो कि बिजनेस के बारे में अच्छे से जानकारी रखते हैं। क्योंकि आज हम आपके साथ जिस शख्स की कहानी साझा करने जा रहे हैं उसके पास महज 5 लाख रूपए थे और उसने महज इन 5 लाख रुपए से आज 10 करोड़ रुपए का कारोबार खड़ा कर दिया। जिससे आज वो हर साल करोड़ों रुपए कमा रहा है। आइए जानते हैं उसकी क्या कहानी है।
सोलापुर महाराष्ट्र के रहने वाले हैं ये नौजवान
आज हम आपके साथ जिस नौजवान की कहानी साझा करने जा रहे हैं उसका नाम है शिवकुमार बोराडे और विश्वजीत वानखेड़े। ये दोनों ही नौजवान महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के रहने वाले हैं। इन दोनों के अंदर ही बचपन से ही पैसा कमाने की ललक थी। इसी के चलते ये नौजवान बचपन से ही काम करने लगे थे। जिसमें गैरेज के अंदर काम करना, वेल्डिंग का काम करना, पेंटिंग का काम, कराटे सीखना वगैरह वगैरह। इन कामों से इनको इतना अनुभव हो गया कि कामयाब होना इतना आसान नहीं है।
ये भी पढ़ें: घर छोड़ा और कमा लिया 80 करोड़, महज 3 साल में, क्या है बिजनेस
कोरोना के समय में शुरू किया था स्टार्टअप
इसके बाद इन दोनों दोस्तों ने 5 लाख रुपए जेब से इन्वेस्ट करके नवी मुंबई के अंदर अपनी एक कंपनी की नींव रखी। जिसका नाम था ‘My Tek’ ये एक ऐसी कंपनी थी जो कि बोली लगाने वाले लोगों को ठेकेदार लाकर देती थी। क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि कहीं पर बोली तो लग जाती थी, लेकिन अच्छे ठेकेदार वहां तक पहुंच ही नही पाते थे। साथ ही आज ये कंपनी काम करने के लिए संसाधन भी उपलब्ध करवाने का काम करती है। जिसमें कर्मचारी, मशीनरी, उपकरण और सामग्री जैसी चीज़ें शामिल होती थी।
यह भी पढ़ें: Dolly Chaiwala Franchise कैसे लें, जानें फीस और कमाई
इस तरह से आया आइडिया
इन दोनों दोस्तों के दिमाग में इस तरह का बिजनेस आइडिया (Successful Business Idea) तब आया जब इन्होंने कोरोना में देखा कि काफी सारे प्रोजेक्ट जो कि कर्मचारी या संसाधन की कमी से अधूरे अटके रह जाते हैं। साथ ही कई पैसा भी अटक जाता है। इसलिए ये हमेशा काम के हिसाब से ठेकेदार को ठेका दिलवाने में मदद करते हैं। जिसके बाद इनकी कंपनी हर तरह से ठेकेदार की मदद करती है। जिससे पूरा प्रोजेक्ट समय पर कम्पलीट होता है।
ये भी पढ़ें: सिंपल सेटअप से ट्रेंडिंग बिजनेस, कमाई 10 से 15 लाख रुपये
पहले साल कमाए थे 2 करोड़
इनकी कंपनी ‘My Tek’ ने पहले साल 2 करोड़ रुपए कमाए थे। जबकि आज इनकी कंपनी 10 करोड़ के टर्नओवर को भी पार कर चुकी है। बताया जा रहा है कि फिलहाल इन्होंने 6 करोड़ की फंडिंग ली है, जिससे ये अपने काम को और ज्यादा विस्तार देना चाहते हैं। फिलहाल इनकी कंपनी की पहुंच गोवा, महाराष्ट्र, पंजाब, तेलंगाना और कर्नाटक शहर के अंदर है। कंपनी के फिलहाल 50 सदस्य (50 Member) हैं। साथ ही कंपनी ने पहले शुरुआत में नवी मुंबई (Navi Mumbai) के अंदर छोटा सा दफ्तर लिया था। लेकिन वक्त की जरूरत को देखते हुए कंपनी का अब नवी मुंबई में बड़ा दफ्तर है।
यह भी पढ़ें: किसी ने नहीं किया सपोर्ट, ₹1000 से शुरू करके आज बना रहे करोड़ों में
युवाओं के लिए बने प्रेरणा
शिवकुमार और अश्वजीत आज युवाओं के लिए प्रेरणा बने हुए हैं। क्योंकि आज के समय में अगर देखा जाए तो 5 लाख रुपए कुछ भी नहीं है। लेकिन इन दोनों युवाओं ने मिलकर ऐसा दिमाग लगाया कि आज इन्हीं पैसों से एक 10 करोड़ रुपए की कंपनी भी बना दी। साथ ही इसे लगातार आगे लेकर भी जा रहे हैं। क्योंकि इन्होंने बचपन के दिनों में तमाम ऐसे काम किए थे, जिन्हें करने के बाद इन्हें एहसास हो गया था कि अगर बड़ा आदमी बनना है तो कुछ अलग ही करना होगा।