Successful Business Idea: जीवन में सफल होना आसान नहीं है। और अगर ये सफलता बिजनेस के क्षेत्र में हो तो और भी कठिन हो जाता है। क्योंकि आज के समय में आप किसी भी बिजनेस में चले जाइए। आपको अनेकों लोग मिल जाएंगे।
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बिजनेसमैन की कहानी बताने जा रहे हैं जिसका सामान आज एक ब्रांड बन चुका है। अमिताभ खुद आज उसके ब्रांड का प्रचार करते दिखाई देते हैं। आइए जानते हैं उसके जीवन के सफर के बारे में।
Successful Business Idea
अगर हम उस बिजनेसमैन की बात करें तो उस बिजनेसमैन का नाम है शिव रतन अग्रवाल। शिव रतन ने बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल की स्थापना की थी। जो कि इस समय नमकीन, पापड़ और मिठाई वगैरह बेचने का काम करता है।
इनकी नमकीन की खास बात ये है कि इसका स्वाद सबसे अलग रहता है। जिससे हर कोई इसे पसंद करता है। आज अगर आप अपने आसपास की दुकान पर जाएंगे तो आपको बीकाजी की नमकीन आसानी से मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें: हर माह ₹5 लाख कमाई Zepto की बदौलत, ये है सबसे खुराफाती फ्रैंचाइज़ी
इस साल की थी शुरुआत
बीकाजी फूड्स की शुरुआत साल 1986 के अंदर हुई थी। शुरुआत में इस ब्रांड का नाम शिवदीप था। क्योंकि शिवरतन अग्रवाल के बेटे का नाम दीपक था। लेकिन आगे चलकर साल 1993 के अंदर इस ब्रांड का नाम बीकानेर शहर के संस्थापक बीका राव से प्रेरित होकर बीकाजी फूड्स रख दिया गया।
तब से लेकर आजतक ये ब्रांड देश में लगातार नई ऊंचाई को छू रहा है। क्योंकि देश के करोड़ों लोगों को इसके स्वाद पर भरोसा है और उन्हें इसका स्वाद काफी पसंद है। राजस्थान के अलावा आज आप इसे देश के दूसरे राज्यों में भी आसानी से खरीद सकते हैं।
बिजनेस आईडिया: घर का 1 कमरा और थोड़ा सा दिमाग, महीने का ₹60000 तक प्रॉफिट कमाएं
अमिताभ बच्चन हैं ब्रांड एम्बेसडर
अमिताभ आज बीकाजी फूड्स का प्रचार करते हैं। जिसकी बदौलत आज बाजार में ये ब्रांड दूसरे अन्य ब्रांडों को टक्कर दे पा रहा है। साथ ही कई बार आपको इसका प्रचार टीवी और अखबारों से दिख जाएगा। क्योंकि यह बीकानेर का ब्रांड है। ऐसे में जैसे ही लोगों को राजस्थान शहर का नाम दिखाई देता है तो बिना सोचे समझे ये नमकीन खरीद लेते हैं। यही वजह है कि समय के साथ बीकाजी फूड्स का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है।
ये भी पढ़ें: 1 दिन में 3800 प्रोडक्ट बनाएगी यह मशीन, बढ़ रही है डिमांड, होगी अंधी कमाई
महज 8 वीं तक की है पढ़ाई
अगर हम शिव रतन अग्रवाल की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने महज 8 वीं तक ही पढ़ाई की है। लेकिन उन्होंने अपनी सूझबूझ के दम से आज 19 हजार 621 करोड़ का ब्रांड बना दिया है। जो कि समय के हिसाब से लगातार बढ़ता ही जा रहा है।
आज बीकाजी की नमकीन देश ही नहीं दुनिया के कई देशों में पसंद की जाती है। आज उनके नीचे हजारों लोग काम करते हैं। साथ ही देश में उनकी और उनके ब्रांड (Successful Business Idea) की अलग पहचान है।