सता रही है बेटी की शादी की चिंता? इस सरकारी योजना में ₹24000 की जमा पर मिल रहा है ₹11 लाख, जानें पूरा डिटेल्स

Telegram Group Join Now

Sukanya Samriddhi Yojana: भारत सरकार की तरफ से बेटियों के भविष्य को प्रकाश की भांति उज्जवल बनाने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना को अस्तित्व में लाया गया था। इस योजना का मुख्य रूप से उद्देश्य बेटियों को आर्थिक सहायता देना है और उनके भविष्य को सुरक्षित रखना है। वास्तव में इस योजना के लाभ को सुनकर आप भी कहेंगे कि यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है।

Sukanya Samriddhi Yojana बनाएगा बेटी का उज्जवल भविष्य

21 साल की मैच्योरिटी अवधि के साथ आने वाली यह सरकारी स्कीम बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाने में बेहद मददगार साबित होती है। मैच्योरिटी की अवधि चाहे 21 साल क्यों न हो लेकिन आपको इस योजना में केवल 15 सालों तक पैसे जमा करने होंगे। सरकार की तरफ से इस समय 8.2 फीसदी सालाना ब्याज इस योजना में ऑफर किया जा रहा है।

यह भी जानें: सरकार दे रही है 101% गारंटी, मात्र 115 महीने में आपका पैसा डबल कर देगी यह डिमांडिंग स्कीम

मात्र ₹250 से SSY खाता खुलवाकर हो जाएं निश्चिन्त

10 वर्ष से कम आयु की बेटियों के नाम पर माता पिता या कानूनी अभिभावक नजदीकी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस के जरिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवा सकते है। मिनिमम 250 रुपए में निवेश के साथ SSY Account खुलवाया जा सकता है। जबकि एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपए निवेश करने की छूट दी जाती है।

यह भी जानें: महिलाओं के लिए खास अवसर, सिर्फ 2 साल में धमाकेदार फायदा, जाने कब तक है निवेश का मौका

सिर्फ 2000 प्रतिमाह जमा करने पर मिलेगा ₹11 लाख से अधिक

SSY खाते में यदि हर महीने आप 2000 रुपए जमा करेंगे तो 1 वर्ष में कुल निवेशित राशि 24000 रुपए होगी। वही 15 साल तक निवेश जारी रखने पर जमा राशि बढ़कर 3,60,000 रुपए हो जाएगी। अतः 8.2% ब्याज के अनुसार कैलकुलेशन करने के बाद 21 साल की मैच्योरिटी के बाद कुल 11,08,412 रुपए आपको प्राप्त होंगे। इस कुल अमाउंट में ब्याज की रकम 7,48,412 रुपए होगी।

यह भी जानें: इन लोगों की हो गई बल्ले बल्ले, इस सरकारी स्कीम से हर महीने मिलेंगे 20 हजार रुपए, जानें डिटेल्स!

टैक्स की चिंता बिल्कुल भी नहीं

सुकन्या समृद्धि योजना एक टैक्स फ्री योजना (EEE Scheme) के रूप में प्रचलित है। आयकर अधिनियम 80C के अंतर्गत 1.50 लाख रुपए के सालाना निवेश पर कोई टैक्स नहीं है। जबकि ब्याज के रूप में मिलने वाले पैसे और कुल मैच्योरिटी अमाउंट पर भी किसी प्रकार का टैक्स आपसे नहीं वसूला जाएगा।

Leave a Comment