Mutual Fund SIP Investment For Long Term: अगर आप चाहते हैं कि भविष्य में आपके पास मोटा और भारी-भरकम पैसा हो तो आपको सबसे पहले दो चीज अपने दिमाग में बैठा लेनी है। पहली, हर दिन छोटी बचत करने की आदत डालना और दूसरी, सही समय पर निवेश शुरू करना।
इन दोनों चीजों से भी महत्वपूर्ण चीज यह है कि आपको अपने दिमाग से निकाल देना है कि करोड़ रुपए का धन इकट्ठा करने के लिए बड़ी बचत की जरूरत पड़ेगी। नहीं ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, आप रोज केवल ₹100 बचाकर भी करोड़पति बन सकते हैं।
हम आपको ऐसे ही एक सिप स्ट्रेटजी के बारे में बता रहे हैं जिसे अपनाकर आप रोज के सिर्फ ₹100 बचाते हुए आने वाले समय में 2 करोड़ रुपए के आसपास का धन जमा कर सकते हैं।
रोज की छोटी बचत बनाएगी करोड़पति
हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में हर दिन कुछ ना कुछ खर्च होते रहते हैं जिनसे हमारी जिंदगी चलती है। लेकिन शायद हम ध्यान नहीं देते कि इन्ही खर्चों में से कुछ खर्च ऐसे होते हैं जिन्हें करने कोई जरूरत नहीं होती मगर हम करते हैं। यदि हम ऐसे ही कुछ खर्चों को समझ लें जो बेवजह है और उसे खर्च को हम बचत में बदल दें तो आसानी से हम हर दिन ₹100 बचा सकते हैं।
तो दिमाग में बैठा लीजिए की चाहे कुछ भी हो जाए आप एक दिन में ₹100 बचाना सीख जाएंगे और ऐसा नियमित रूप से करते रहेंगे। लंबे समय तक इसी ₹100 को बचाकर SIP में डालने से जो आपको रिटर्न मिलेगी वह किसी चमत्कार से कम नहीं होगी।
Also Read: High Return Mutual Funds: टॉप म्युचुअल फंड्स जिन्होंने 1 साल में ही पैसे कर दिए डबल
अपने 20s की उम्र से ही शुरू करें निवेश
शायद आपने न सुना हो लेकिन पावर आफ कंपाउंडिंग को दुनिया का सातवां अजूबा कहा जाता है। जितने कम समय में आप निवेश शुरू करेंगे उतने ही ज्यादा समय आपके पैसे को कंपाउंड होने के लिए मिलेंगे। रिकॉर्ड देखा जाए तो कंपाउंडिंग की असली ताकत 10 साल के बाद दिखती है उसके बाद हर एक साल आपके पैसे दिन-दुगना और रात-चौगुनी की कहावत की तरह बढ़ते हुए दिखने लगते हैं।
फाइनेंशियल एक्सपर्ट बोलते हैं आपकी जैसे ही कोई जॉब लगती है या जैसे ही आपके जेब में कुछ पैसे आने लगते हैं उसी समय से आप निवेश शुरू कर दें। हमारी इस स्ट्रेटजी के अनुसार आपको केवल ₹100 रोज के बचाना है और इस पैसे को प्रतिमाह इन्वेस्ट करते रहना है।
Related: करनी है 5 साल के लिए 5000 की एसआईपी, देखें मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा वापस!
क्या है पूरा प्लान
हर दिन ₹100 बचाकर पर जोड़ेंगे तो आप महीने के कुल ₹3,000 बचा लेंगे। अब आपको इन्हीं ₹3000 से कोई म्यूचुअल फंड SIP शुरू कर देनी है। पिछले 25 सालों का रिकॉर्ड देखें तो म्यूचुअल फंड ने 12% से लेकर 18% तक सालाना रिटर्न दिया है। तो ऐसे में अगर आपको सबसे कम 12 फीसदी का भी रिटर्न मिलता है तो 30 साल बाद आपकी निवेश राशि 10,80,000 रुपए होगी और रिटर्न को मिलाकर आपके पास 1,05,89,741 रुपए होंगे।
वहीं यदि आप थोड़ा रिस्क लेते हैं और स्मॉल कैप म्युचुअल फंड में SIP शुरू करते हैं तो आपको सालाना 18% का औसत रिटर्न मिलेगा और 30 साल के बाद आपके पास होंगे 4,29,75,868 रुपए, लेकिन आपकी निवेश राशि उतनी ही रहेगी।
Also Read: मात्र 300 रुपये की बचत पर जमा होगा 1 करोड़, ये रहे टॉप म्यूच्यूअल फंड प्लान!
निवेश में मिले रिटर्न को करें दोगुना
अगर आप चाहते हैं कि इतनी ही समय अवधि में आपको दोगुना रिटर्न मिले तो आप स्टेप-अप SIP का सहारा ले सकते हैं। दरअसल स्टेप-अप एसआईपी में हम हर साल अपने महीने की निवेश को एक दर से बढ़ाते रहते हैं। मान लीजिए 100 की रोज बचत से आप प्रतिमाह 3,000 निवेश कर रहे हैं तो आप अगले साल इसका 10% बढ़ा देंगे, जिसका वैल्यू अब 3300 हो जाएगा। उसके अगले साल आप 3300 का 10% बढ़ाएंगे ऐसे ही आप हर साल 10% से अपनी निवेश की राशि को बढ़ते जाएंगे।
अब देखते हैं कि केवल 10 फीसदी बढ़ने से आपकी कुल रकम पर कितना फर्क पड़ता है। स्टेप-अप SIP में आपकी निवेश राशि अगले 30 साल में 59,21,785 रुपए होगी जबकि आपकी कुल निवेश की वैल्यू 18% सालाना रिटर्न की दर से बढ़कर 8,10,89,679 रुपये हो जायेगी। इसमें से जो आपको रिटर्न मिला वह है 7,5,67,894 रुपए।
Related: 20,000 की सैलरी, म्यूचुअल फंड में करें इतना निवेश, 15 साल में बन जायेगा 50 लाख!
लॉन्ग टर्म एसआईपी की ताकत
निवेश में जैसे-जैसे समय बढ़ता है वैसे-वैसे पैसे बढ़ने की रफ्तार तेज और भी ज्यादा तेज होती जाती है। उदाहरण के तौर पर रोज ₹100 की बचत पर 30 साल में आप 18% सालाना रिटर्न की दर से 4,29,75,868 रुपए का कार्पस बना पाएंगे। यदि आप 30 साल की जगह 5 साल और रुक जाते हैं यानी 35 साल में आपके यही 4.29 करोड़ बढ़कर 10.5 करोड़ हो जाएंगे।
Disclaimer: यह जानकारी को रिसर्च और एनालिसिस के आधार पर साझा किया गया है। MoneyTimes24 पर किसी भी प्रकार की वित्तीय सलाह (खरीद, बेच, सुझाव) नहीं दी जाती। किसी भी निवेश से पहले प्रमाणित वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना न भूलें।