दमदार है पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम, मात्र 2000 मासिक निवेश से बना देगी आपको लखपति

Telegram Group Join Now

Post Office Scheme: लोगों को पोस्ट ऑफिस बचत के दृष्टिकोण से काफी सारी योजनाओं में निवेश करने का मौका देती है जिनमे से एक स्कीम है पोस्ट ऑफ आरडी स्कीम। इस स्कीम में आप छोटी राशि से निवेश की शुरुआत करके एक बड़ा फंड अपने लिए तैयार कर सकते हो। निवेशित राशि को मैच्योरिटी के 5 साल बाद आप एक साथ निकाल सकते हो। 

इस समय इस स्कीम पर निवेशकों को 6.70% ब्याज दिया जा रहा है। अतः हर महीने सिर्फ 2000 रुपए जमा करके आप इस योजना के जरिए 5 साल की अवधि में 1 लाख 42 हजार रुपए जुटा सकते हो। आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते। इसलिए हमने Post Office RD Scheme के बारे में यहां जानकारी दी है।

1000 की मासिक निवेश से बनेगा 70 हजार का फंड

बतौर निवेशक यदि आप पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में हर महीने 1000 रुपए जमा करते हो तो वर्तमान समय में मिल रहे ब्याज के आधार पर 5 साल में आपके खाते में ब्याज की राशि सहित 70 हजार रुपए जमा हो जायेंगे।

Also Read: ये वाली Post Office स्कीम बना देगी ₹5 लाख को 10 लाख से ज्यादा, अपनाएं यह ट्रिक!

मिलेगी लोन की सुविधा

शायद आपको पता न हो लेकिन आरडी में निवेश करने के साथ आप लोन की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हो। इसका अर्थ है बिना आरडी तोड़े आप लोन ले सकते हो। सबसे अच्छी बात यह है कि आपको कम ब्याज दर के साथ पर्सनल लोन मिल जाता है। अगर आप लोन का फायदा उठाना चाहते हो तो इसके लिए आपको 5 साल की आरडी पर लगातार 12 किस्ते जमा करवानी होगी।

सीधा सा मतलब है कि आपको लगातार 1 साल तक आरडी में निवेश करना है। अतः ऐसा करने से अकाउंट में जमा राशि का 50% तक आप लोन के रूप में ले सकते हो। आरडी के साथ लोन लेने पर आपको सालाना 2%+RD का भुगतान करना होगा। उदाहरण के लिए यदि आज आरडी पर 6.7% ब्याज मिल रहा है तो लोन लेने पर आपको सालाना 8.7% ब्याज देना होगा।

Also Read: पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम देगी 20,500 रुपये महीना, नहीं होगी मंथली खर्चों की टेंशन

सबके लिए उपलब्ध है RD की सुविधा

हर वह व्यक्ति जिसकी आयु 10 साल या उससे अधिक है वह पोस्ट ऑफिस में जाकर RD अकाउंट खुलवा सकता है। इसके साथ 3 लोग मिलकर ज्वाइंट खाता भी खुलवा सकते है। RD अकाउंट खुलवाने के लिए आप अपने नजदीक में स्थित किसी भी पोस्ट ऑफिस में जा सकते हो।

Leave a Comment