2024 के लिए Top 10 Small Cap Mutual Funds जिन्होंने SIP के जरिए दिया जोरदार रिटर्न 

Telegram Group Join Now

Small Cap Mutual Funds : एसआईपी के माध्यम से म्यूचुअल फंड में पैसा लगाकर लॉन्ग टर्म में एक बड़ा फंड तैयार तो किया जा सकता है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि SIP लोगों के अंदर नियमति और अनुशासित निवेश की भावना भी पैदा करती है। हालंकि स्टॉक मार्केट की तुलना में म्यूचुअल फंड से ज्यादा रिटर्न तो नही पाया जा सकता है।

लेकिन लंबी अवधि में कंपाउंडिंग रिटर्न महंगाई को मात देने का दम रखती है। आज इस लेख में हमने Top 10 Small Cap Mutual Funds के बारे में बताया है जो वर्ष 2024 में आपके SIP निवेश के लिए बेहतर विकल्प हो सकते है। इन स्मॉल कैप फंड्स से संबंधित आंकड़े हमने AMFI यानी की एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया की वेबसाइट से एकत्रित किए है। 

Top 10 Small Cap Mutual Funds 2024

नीचे बताए गए सभी 10 स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स बीते 5 सालों में दिए गए रिटर्न के आंकड़ों को प्रदर्शित करते हैं। साथ ही यह सभी रिटर्न तारीख 7 मई 2024 तक के है।

बैंक ऑफ इंडिया स्मॉल कैप फंड

  • एसआईपी के जरिए इस स्मॉल कैप फंड से 33.79% रिटर्न प्राप्त हुआ है।

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड 

  • इस फंड ने अपने इन्वेस्टर्स को 32.03% रिटर्न दिया है।

एडलवाइस स्मॉल कैप फंड

  • इस स्मॉल कैप फंड के द्वारा 30.70% रिटर्न मिला है।

केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड 

  • इस स्मॉल कैप फंड के जरिए एसआईपी के द्वारा 29.82% रिटर्न मिला है।

टाटा स्मॉल कैप फंड 

  • यह स्मॉल कैप फंड 29.75% रिटर्न देने में सफल रहा है।

कोटक स्मॉल कैप फंड 

  • यह स्मॉल कैप फंड 28.98% का धांसू रिटर्न देने में कामयाब रहा है।

इन्वेस्को इंडिया स्मॉल कैप फंड 

  • इस फंड में निवेश करने वाले निवेशकों को 28.72% रिटर्न मिला है।

एक्सिस स्मॉल कैप फंड 

  • निवेशकों को इस फंड से 28.39% रिटर्न प्राप्त हुआ है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल स्मॉल कैप फंड 

  • इस स्मॉल कैप फंड ने निवेशकों को 27.95% रिटर्न दिया है।

Leave a Comment