SIP Investment Return: मार्केट में अपने 10 साल पूरे करने वाले इस समय लगभग 23 लार्ज कैप म्यूचुअल फंड योजनाएं मौजदु है। इनमें से 10 ऐसी योजनाएं शामिल है जिन्होंने 10 साल की अवधि में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है।
महज 40 हजार की SIP को 1 करोड़ रुपए से अधिक में इन योजनाओं ने बदल दिया है। अतः इन सभी 15 करोड़पति बनाने वाली लार्ज कैप (Large Cap Mutual Funds) योजनाओं के बारे में यहां आपको बताया गया है।
निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड
- 10 साल में 17.69% XIRR रिटर्न
- 40 हजार की मंथली एसआईपी से बन गया 1.20 करोड़ रुपए
आईसीआईसीआई प्रु. ब्लूचिप फंड
- 10 साल में 16.97% का XIRR रिटर्न
- मंथली 40 हजार की एसआईपी से बना 1.15 करोड़ रुपए
बड़ौदा बीएनपी पारिबा लार्ज कैप फंड
- 10 साल में मिला 16.09% का XIRR रिटर्न
- 40,000 की एसआईपी ने बना दिया 1.10 करोड़ रुपए का फंड
यह पढ़ें: 10 म्यूच्यूअल फंड ने तोड़ डाले रिटर्न के सारे रिकॉर्ड, कर दिया सिर्फ 2 साल में पैसा डबल
एचडीएफसी टॉप 100 फंड
- 10 सालों में दिया 15.99% का XIRR रिटर्न
- 40 हजार की एसआईपी से बन गया 1.09 करोड़ रुपए
केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड
- 15.97% XIRR का रिटर्न 10 सालों में
- 40 हजार की SIP से बन गया 1.09 करोड़ रुपए का फंड
एडलवाइस लार्ज कैप फंड
- 10 वर्ष में मिला 15.6% XIRR रिटर्न
- 40 हजार की SIP ने बनाया 1.07 करोड़ रुपए
इसे भी पढ़ें: टॉप 5 म्यूचुअल फंड जिसमें 1000 की SIP से बना 3.65 करोड़ का बैंक बैलेंस!
कोटक ब्लूचिप फंड
- 10 वर्षों में इसने दिया 15.49% XIRR रिटर्न
- 40 हजार की एसआईपी ने बना दिया 1.07 करोड़ रुपए
इन्वेस्को इंडिया लार्ज कैप फंड
- 10 साल में दिया 15.29% XIRR रिटर्न
- 40,000 की SIP से बनाया 1.05 करोड़ रुपए
जे एम लार्ज कैप फंड
- 10 साल की अवधि में मिला 15.25 फीसदी रिटर्न
- 40 हजार की एसआईपी बदल गई 1.05 करोड़ रुपए में
यह भी पढ़ें: हर लड़का बनेगा अमीर, ये है करोड़ों में रिटर्न देने वाली SIP स्कीम
टाटा लार्ज कैप फंड
- इस योजना ने 10 साल में दिया 15.14 फीसदी रिटर्न
- 40,000 की मासिक SIP को बना दिया 1.05 करोड़ रुपए
बंधन लार्ज कैप फंड
- 10 साल में मिला 14.88 फीसदी रिटर्न
- 40,000 की SIP से बन गए 1 करोड़ के मालिक
एसबीआई ब्लूचिप फंड
- 10 वर्ष में 14.88 फीसदी रिटर्न
- मंथली 40 हजार की SIP से बन गया 1 करोड़ रुपए
इसे भी पढ़ें: जून 2024 में SIP शुरू करने के लिए टॉप 6 म्यूचुअल फंड प्लान
आदित्य बिरला सन लाइफ इक्विटी फंड
- 10 वर्ष की अवधि में मिला 14.87 फीसदी रिटर्न
- प्रतिमाह 40 हजार की एसआईपी से बन गया 1 करोड़ रुपए
मिराए एसेट लार्ज कैप फंड
- 10 साल में दे चुका 14.62 फीसदी रिटर्न
- 40 हजार की मंथली एसआईपी से बनाया 1 करोड़ का मालिक
एचएसबीसी लार्ज कैप फंड
- पिछले 10 साल में 14.41 फीसदी रिटर्न
- 40 हजार की मासिक एसआईपी से बना 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का फंड
Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश जोखिम पर आधारित होता है। म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने से पहले प्रमाणित फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह लेना अनिवार्य है। किसी भी वित्तीय नुकसान के लिए MoneyTimes24.com जिम्मेदार नहीं होंगे।