1 साल में 40% तक रिटर्न देने वाले Top 5 Small Cap Mutual Funds

Telegram Group Join Now

Mutual Funds Investment: हालांकि लोगों के पास आज के समय में निवेश विकल्पों की कोई कमी नहीं है लेकिन बीते 5 सालों की बात करें तो Mutual Funds ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। शानदार रिटर्न के चलते लोगों द्वारा म्यूचुअल फंड्स में निवेश किया जा रहा है। 

एक व्यक्ति SIP और Lumpsum के द्वारा अलग अलग कैटेगरी के म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर सकता है। खासकर यदि आपको Small Cap Funds की खोज है तो हमने यहां पर Top 5 Small Funds के बारे में बताया है जिन्होंने बीते 1 साल में 40% तक रिटर्न दिया है

Top 5 Small Cap Mutual Funds

वैसे तो स्मॉल कैप फंड्स में निवेश करना काफी ज्यादा जोखिम भरा होता है लेकिन यह बात भी सच है इस कैटेगरी के फंड्स में निवेश करके आप तगड़ा रिटर्न भी प्राप्त कर सकते हो। नीचे आपको ऐसे ही 5 स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स के बारे में बताया है जिन्होंने SIP के जरिए बीते 1 साल में 40% तक रिटर्न दिया है।

1. Quant Small Cap Fund (क्वांट स्मॉल कैप फंड)

  • अपने निवेशकों को पिछले 1 साल की अवधि में इस क्वॉंट स्मॉल कैप फंड ने 40.66 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया ह।

2. Bank of India Small Cap Fund (बैंक ऑफ इंडिया स्मॉल कैप फंड)

  • बैंक ऑफ इंडिया स्मॉल कैप फंड में निवेश करने वाले लोगों को 1 साल की अवधि में 33.79 फीसदी रिटर्न मिला है।

3. Nippon India Small Cap Fund (निप्पोन इंडिया स्मॉल कैप फंड)

  • 1 साल की अवधि में 32.02% का रिटर्न निप्पोन इंडिया स्मॉल कैप फंड के निवेशक प्राप्त कर चुके है।

4. Edelweiss Small Cap Fund (एडलवाइज स्मॉल कैप फंड)

  • पिछले 1 साल के दौरान एडलवाइज स्मॉल कैप फंड के निवेशकों को 30.70% से ज्यादा रिटर्न प्राप्त हुआ है।

5. Canara Robeco Small Cap Fund (केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड)

  • केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड की ओर से निवेशकों को पिछले एक साल के दौरान 29.82% रिटर्न प्राप्त हुआ है।

Leave a Comment