Top 5 Online Jobs For Beginners at Home: मोटे दिमाग के लोग भी इस काम से ऑनलाइन ₹24,340 कमाए

Telegram Group Join Now

Online Jobs For Beginners at Home: अगर आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं पर आपके पास किसी भी प्रकार का जॉब एक्सपीरियंस नहीं है तो फिक्र करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।

आज के इस लेख के माध्यम से हम आपके लिए ऐसे Top 5 Online Jobs लेकर आए हैं जिससे आप घर बैठे हजारों में कमाई कर सकते हैं। तो आइये इनके बारे में विस्तार से जाने-

Top 5 Online Jobs For Beginners at Home

Beginners के लिए कुछ ऐसी ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब जिन्हें आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं:

1. Photo Editing Job

सिंपल भाषा में समझे तो फोटो एडिटिंग का मतलब होता है फोटो में अपनी Creativity से उसे और बेहतर बनाना। फोटो एडिटिंग में फोटो का आकार बदलने क्रिएटिव फिल्टर लगाना फोटो की क्रॉपिंग इत्यादि करना शामिल होता है।

घर बैठे Photo Editing कैसे सीखे?

1. Apps का Use करे: Snapseed एक लोकप्रिय फोटो एडिटिंग ऐप है। इसका इस्तेमाल काफी आसान है। आप इस App का इस्तेमाल करके फोटो एडिटिंग करना सीख सकते हैं।

2. फोटोशॉप सीखे या प्रोफेशनल कोर्स ले: अगर आप फोटो एडिटर के तौर पर अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप फोटोशॉप सीख सकते हैं या फिर किसी प्रोफेशनल कोर्स से भी सिख सकते हैं।

3. यूट्यूब से वीडियो एडिटिंग सीखे: यूट्यूब पर ऐसे बहुत सारे चैनल हैं जिनके माध्यम से आप बेहतरीन वीडियो एडिट करना सीख सकते हैं। आप इन्हें देखकर भी वीडियो एडिटिंग का काम सीख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Logo Designing Work From Home Job – रेडीमेड Logo बनाकर ₹23,000 कमाई, तरीका जानिए

2. Starting A Shayari Blog

शायरी से हम सभी वाक़िफ़ है। इंटरनेट पर हम अलग-अलग तरह के अलग-अलग अंदाज की शायरियां पढ़ते रहते हैं। अगर आप भी अच्छी शायरियाँ लिख सकते हैं तो आप इसे Online Jobs For Beginners at Home समझकर अपना एक शायरी ब्लॉग शुरू कर सकते हैं।

Shayari Blog कैसे शुरू करें?

  1. सबसे पहले एक Blogging प्लेटफार्म चुने। बिगनर्स के लिए wordpress.org अच्छा ऑप्शन है। 
  2. अब एक होस्टिंग खरीदें। 
  3. जिस भी प्रकार के विचारों को आप शेयर करने चाहते हैं उसके लिए एक बढ़िया सा नाम चुने। 
  4. अपना पहला पोस्ट लिखें और उसे Publish करें।
  5. सोशल मीडिया इत्यादि पर इसको शेयर करें।

ये भी पढ़ें: Subtitle Writing Job as Student Online – आवाज सुनकर हिंदी में लिखें कमाएं 12 हजार रुपए

3. Video Editing as Online Job

वीडियो एडिटिंग का मतलब होता है किसी भी वीडियो को बेहतर से बेहतरीन बनाना। इसके लिए आप इसमें कुछ चीज हटा सकते हैं, कोई इफेक्ट ऐड कर सकते हैं और इसके अलावा भी बहुत सारे Tools होते है जो आपकी वीडियो को और आकर्षक बनाने का काम करते हैं।

अगर आप वीडियो एडिटिंग का काम सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आप कोई कोर्स या ट्रेनिंग join कर सकते हैं। इसके अलावा आप प्रैक्टिस कर सकते हैं या फिर किसी एक्सपीरियंस वीडियो एडिटर के साथ काम भी कर सकते हैं।

मोबाइल में वीडियो एडिटिंग कैसे सीखे?

अगर आप मोबाइल में वीडियो एडिटिंग करना सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आप Kinemaster, Quick, Canva, Inshot, Splice जैसी बहुत सी Video Editing App है जिन्हे आप डाउनलोड कर सकते हैं, और इनका ट्यूटोरियल आप यूट्यूब से ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Thumbnail Design Work From Home For Girls – लड़कियों के लिए ₹15460 कमाने का मौका, स्टेप्स जानिए

4. Hindi Video Transcription Work

Video Transcription का मतलब होता है कि ऑडियो सुनकर उसे Text में बदलना। अगर आप घर बैठे हिंदी वीडियो ट्रांसक्रिप्शन का काम करना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी टाइपिंग स्पीड काफी अच्छी होनी चाहिए, ताकि आप सुन रहे Audio को Text में आराम से बदल सके।

Hindi Video Transcription Work कैसे कर सकते हैं?

रेव एक वेबसाइट है जहां पर आप घर बैठे ट्रांसक्रिप्शन की जॉब पा सकते हैं। यहां पर वर्क मिलना थोड़ा मुश्किल है, और यहां पर आपको टेस्ट पास करना होता है।

लेकिन अगर आप यह टेस्ट पास कर लेते हैं तो आपको ट्रांसक्रिप्शन वर्क के लिए बढ़िया पेमेंट किया जाता है। यहाँ आपको एक मिनट के  $1 भी मिल सकते हैं। इसके लिए आपको Per Word के हिसाब से पेमेंट मिलता है।

ये भी पढ़ें: Email Writing Work From Home Job – ईमेल लिखने के काम से घर बैठे ₹21,300 कमाए

5. Referring Apps For Beginners

जैसा कि आप सभी जानते हैं आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे Option मौजूद है। ऐसी ही बहुत सारे Apps भी हैं जो रेफर करने पर आपको बढ़िया पैसा देते है।

अगर आप इन एप्स को अपने दोस्तों या जानकारों के साथ शेयर करते हैं और वह इन एप्स को इस्तेमाल करते हैं, तो आपको कुछ पैसे बोनस के तौर पर मिलते हैं जिन्हें आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

कुछ Referring Apps के नाम

यहां पर हम कुछ ऐसी ऐप के नाम बताने वाले हैं जिसे आप Online Jobs For Beginners at Home के रूप में ले सकते हैं और क्योंकि इनमे आपको हर Refer पर ₹50 से ₹500 तक रेफरल का पैसा मिलता है। 

  • WinZO
  • G Pay
  • Angel One
  • CRED
  • 5Paisa
  • Swagbuck
  • MPL Pro
  • Big Cash Live
  • PhonePe
  • Rush App
  • Upstox

इन ऑनलाइन जॉब में आप होंगे खुद के बॉस

इस लेख में Top Online Jobs के बारे में जानकारी प्राप्त करी है। अगर आप भी घर बैठे कमाई करने के बारे में सोच रहे हैं तो हमारे बताए गए इन ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब आइडिया में से आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार किसी भी आइडिया को अपना सकते हैं, और ऑनलाइन कमाई की शुरुआत कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपको दी गई Top 5 Online Jobs For Beginners at Home की जानकारी से संबंधित कोई भी अलग से प्रश्न पूछना है तो आप हमें कमेंट सेक्शन के जरिए पूछ सकते हैं।

Leave a Comment