अपने निवेशकों को 42% तक जोरदार रिटर्न देने वाले Top Small Cap Mutual Funds 

Telegram Group Join Now

Small Cap Mutual Funds : पिछले 3 सालों के आंकड़े देखें जाए तो स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स ने निवेशकों को जोरदार रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है। वैसे तो स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने पर रिस्क बना रहता है। लेकिन इस बात में कोई झूठ नही है कि जहां पर रिस्क अधिक होता है वहां रिटर्न की गुंजाइश भी अधिक होती है।

यदि आप भी स्मॉल कैप फंड्स में निवेश करना चाहते हो या फिर निवेश करने का विचार बना रहे हो तो यह लेख एक बार जरूर पढ़िएगा। इस आर्टिकल में हमने आपको कुछ Top Small Cap Mutual Funds के बारे में बताया है जिन्होंने बीते 3 सालों में अपने निवेशकों को 42% तक जोरदार रिटर्न दिया है।

Also Read: ऐसे होगा 1 करोड़ का सपना पूरा, बस शुरू करें मात्र इतने रूपये की SIP

Top Small Cap Mutual Funds जिन्होंने 3 साल में दिया जबरदस्त रिटर्न 

नीचे सभी स्मॉल कैप फंड्स के बारे में रिटर्न के साथ जानकारी दी गई है।

  • क्वांट स्मॉल कैप फंड ने 3 साल में 42.34% तक का रिटर्न दिया है
  • निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड 3 साल में 36% रिटर्न देने में कामयाब रहा है
  • HSBC स्मॉल कैप फंड के निवेशकों को बीते 3 सालों में 33.73% रिटर्न मिला है
  • HDFC स्मॉल कैप फंड के द्वारा निवेशकों को 31.91% का रिटर्न पिछले 3 सालों में प्राप्त हुआ है 
  • फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉलर कंपनी फंड में निवेश करने वालों को 31.30% का रिटर्न 3 सालों में मिल चुका है
  • टाटा स्मॉल कैप फंड का पिछले 3 सालों का औसतन रिटर्न 31.25% रहा है
  • बंधन स्मॉल कैप फंड में दांव लगाने वाले इन्वेस्टर्स को 3 वर्षों की अवधि में 30.91% रिटर्न प्राप्त हुआ है
  • केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड 30.80% रिटर्न 3 सालों की अवधि में देने में सफल रहा है
  • बीते 3 सालों की अवधि के दौरान इनवेस्को इंडिया स्मॉल कैप फंड 30.35% का रिटर्न दे चुका है
  • बैंक ऑफ इंडिया स्मॉल कैप फंड में दांव लगाने वाले निवेशकों को 29.99% फीसदी का रिटर्न 3 सालों में मिल चुका है

Leave a Comment