Union Bank Personal Loan Online: NBFC की तुलना मे अगर आप किसी बैंक से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो आपको लोन कम ब्याज दरों के साथ मिलता है तथा लोन भरने के लिए टाइम पीरियड भी काफी ज़्यादा मिलता है।
अगर हम यूनियन बैंक की बात करें तो यह एक सरकारी बैंक है। आज के इस लेख के माध्यम से आप Union Bank Personal Loan Online अप्लाई करने के प्रक्रिया के बारे में जानेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं-
Union Bank Personal Loan Online
Loan Provider | Union Bank |
Loan Type | Personal Loan |
Loan Amount | For Male – 15 lakhFor Female – 50 Lakh |
Interest Rate | For Non Salaried – 13.35% – 15.45%For Salaried Person – 11.75% – 13% |
Age | 25 -75 साल |
Official Info | Union Bank of India Loan (Personal) |
यह भी जानें: इंडिया में सबसे अच्छा तुरंत लोन लेने वाला ऐप, Instant मिलता है अप्रूवल
Union Bank Personal Loan लेने के लिए Eligibility Criteria
यूनियन बैंक से पर्सनल लोन को अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 25 वर्ष से 75 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
Union Bank से हम कितना Personal Loan ले सकते हैं?
अगर आप Male है तो आपको 15 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है और अगर आप Female है तो आपको 50 लाख रुपए तक का लोन मिल जाएगा।
यूनियन बैंक पर्सनल लोन की खास बात यह है कि आपको सिबिल स्कोर की भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। अगर आपका सिबिल/क्रेडिट स्कोर खराब भी है तो भी आपको आराम से यह लोन मिल जाता है, पर उस कंडीशन में आपको इंटरेस्ट रेट ज्यादा देना पड़ता है।
ये भी पढ़ें: Best 7 Days Loan App List For India – बिना सवाल 7 दिन के लिए लोन पाए कम ब्याज पर
Union Bank Personal Loan Interest Rate
Non Salaried Person के लिए
अगर आपका अकाउंट यूनियन बैंक में है तो आपसे 13.35% से लेकर 13.45 प्रतिशत तक का Interest Rate Charge किया जाएगा अगर आपका खाता यूनियन बैंक में नहीं है तो आपसे 14.35% से लेकर 15.45 परसेंट तक का Interest Charge किया जाएगा।
Salaried Person के लिए
अगर आप सैलरी पर्सन है तो आपसे 11.75% से लेकर 13 परसेंट तक का ब्याज Charge किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: SBI YONO 1 Lakh Loan – योनो ऐप है तो फौरन मिलेगा ₹1 लाख, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
Steps to Apply Union Bank Personal Loan Online – यूनियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले की पूरी जानकारी
- सबसे पहले यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वहां पर आपको Apply Personal Loan Online का Option दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- इस Option पर क्लिक करने के बाद आपके पास कई सारे Options देखेंगे जिसमें से आपको Retail के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- Next Page मे आपको Apply For Loan का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने Application Form खुल जाएगा, जिसमें आपको Loan Type, Type Of Employment, Loan Amount और Personal Detail भरनी होती है।
- जानकारी भरने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को वेरीफाई कर लेना है।
- सारी डिटेल भरने के बाद आपको अंत में Save का Option दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद अगला पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने 6 महीनों की बैंक स्टेटमेंट और बैंक से जुड़ी अन्य जानकारी तथा इनकम प्रूफ इत्यादि भरने है।
- इन स्टेप्स के बाद आपका एप्लीकेशन Successfully Submit हो जाता है और इसका नोटिफिकेशन आपको आपके नंबर पर भी मिल जाता है।
- इसके बाद आपके डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन करके आप जितने भी लोन अमाउंट के लिए Eligible होंगे, वह नोटिफिकेशन आपको आपके नंबर पर बैंक की तरफ से भेज दिया जाता है।
- Loan की राशि अप्रूव होने के बाद बैंक की तरफ से आपको कॉल आता है और वेरिफिकेशन के लिए बैंक का Person आपके घर Visit करता है।
- सारी वेरिफिकेशन Ok होने के बाद आपका लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में Transfer कर दिया जाता है।
ये भी पढ़ें: Ram Fincorp Urgent Cash Loan – बिना बैंक विजिट ₹200000 का Instant लोन, ऐसे करें आवेदन
FAQs
Q1. यूनियन बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर
पर्सनल लोन हेल्पलाइन: 1800 22 22 44, 1800 208 2244, 1800 425 1515
Q2. Union Bank Personal Loan Eligibility Age
आयु 25 से 75 साल होनी चाहिए।
Q3. यूनियन बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर
Salaried और Non Salaried Person के लिए ब्याज दर अलग है आप ऊपर लिखे गये लेख में विस्तार पूर्वक समझ जाएँगे की Personal लोन के लिए ब्याज दरें क्या क्या है।
निष्कर्ष
अब तो आपने Union Bank Personal Loan Online Apply के बारे में Details प्राप्त कर ली है। उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके लिए मददगार साबित होगी। अगर आपको जानकारी पसंद आई है और यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप हमसे कमेंट कर के पूछ सकते हैं।