Union Bank Personal Loan Without Salary: पूरी होगी सबकी जरुरत, बिना सैलरी पाएं 5 लाख तक लोन, जल्द करें अप्लाई

Telegram Group Join Now

Union Bank Personal Loan: अगर आप एक Salaried Person नहीं है परंतु अपने Personal Expenses जैसे शादी, ट्रैवल, हॉलीडे या फिर अपने इस्तेमाल की कोई चीज खरीदने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो Union Bank Personal Loan आप ले सकते हैं इसमें आपको Without Salary Loan मिल रहा है।

अगर आप अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए किसी भरोसेमंद बैंक से लोन प्राप्त करना चाहते हैं, जो कि आप को बिना सैलरी के पर्सनल लोन प्रदान करें तो आप यूनियन बैंक में अप्लाई कर सकते हैं।

तो आइये Union Bank Personal Loan के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया तथा इसके इंटरेस्ट रेट इत्यादि के बारे में जाने। तो चलिए शुरू करते हैं।

Union Bank Personal Loan Without Salary

Loan ProviderUnion Bank Of India
Loan Amount15 लाख तक
Interest Rate13%
Repayment TenureMax 5 Years
Max Age at the end of Repayment Tenure75 Years
ProcessOnline 

ये भी पढ़ें: Best 7 Days Loan App – जीरो इंटरेस्ट पर 7 दिन के लिए लोन पाए

बिना सैलरी यूनियन बैंक से लोन लेने के लिए Eligibility Criteria

Union Bank से Loan पाने के निम्न योग्यता का होना जरूरी है:

  • जो Person सैलरी ना लेता हो, उसके पास रेगुलर इनकम का सोर्स होना अनिवार्य है।
  • आवेदनकर्ता की उम्र कम से कम 25 साल होनी चाहिए।
  • मैक्सिमम 75 वर्ष की आयु में Repayment कंप्लीट हो जाना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता पिछले 2 साल से यूनियन बैंक का कस्टमर होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता ने अपने सेविंग या करंट अकाउंट में मिनिमम एवरेज बैलेंस ₹25000 मेंटेन किया हो, जिसमें चेक रिटर्न जैसी हिस्ट्री ना हो।

इसे भी पढ़ें: Viva Money 0% Interest Loan – सिर्फ पैन, आधार, सेल्फी और मिल जायेगा ₹2 लाख तक लोन

Required Documents

Loan के लिए आपको निम्न Document की जरूरत पड़ती है:

  • आईडी प्रूफ
  • एड्रेस प्रूफ
  • इनकम प्रूफ
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक की ओर से मांगी जाने वाले अन्य डॉक्यूमेंट

ये भी पढ़ें: YONO Pre-approved Personal Loan – ₹25000 का लोन सिर्फ 4 क्लिक में पैसा आपके SBI खाते में

पहली बार अप्लाई करने पर मिलेगा 5 लाख तक लोन

यूनियन बैंक से पर्सनल लोन लेने की कोई न्यूनतम सीमा नहीं है, परंतु अधिकतम लोन प्राप्त करने के लिए कुछ शर्तें हैं जो इस प्रकार से हैं:

  • अगर आप पहली बार ले रहे हैं तो आपको 5 लाख से अधिक का लोन नहीं मिलेगा।
  • ऐसे कस्टमर जिन्होंने पहले लोन लिया है और 2 सालों में उनका Repayment का शेड्यूल एकदम सही है, तो वह 15 लाख रुपए तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Ram Fincorp Urgent Cash Loan – बिना बैंक विजिट ₹200000 का Instant लोन

How to Apply for Union Bank Personal Loan Without Salary? स्टेप्स जानिए यूनियन बैंक से बिना सैलरी लोन कैसे ले

बिना सैलरी के पर्सनल लोन पाने के लिए यूनियन बैंक में इस प्रकार से अप्लाई करें:

  1. सबसे पहले यूनियन बैंक की Official Website पर जाएं।
  2. उसके बाद होम पेज पर दिखाई दे रहे पर्सनल लोन के विकल्प पर क्लिक करें।
  3. अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारी को सही ढंग से ध्यानपूर्वक भरें।
  4. अगले पेज पर इनकम से जुड़ी जानकारी भरें और मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करें। 
  5. अब सबमिट के बटन पर क्लिक कर दे। सबमिट करने पर आपका एप्लीकेशन वेरीफाई होगा और आपकी योग्यता के अनुसार लोन अमाउंट अप्रूव हो जाएगा।
  6. लोन अमाउंट अप्रूव होने पर कुछ घंटे में लोन आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

ये भी पढ़ें: ₹10,000 Loan On Aadhar Card – सिर्फ आधार नंबर पर पाएं 10000 का लोन

Union Bank Personal Loan Interest Rate 

यूनियन बैंक Non Salaried Person को 13% के इंटरेस्ट रेट के साथ लोन प्रदान करता है। इसमें Repayment Tenure 5 साल से 7 साल का होता है। अगर आप पहली बार लोन ले रहे हैं तो यह आपको 5 साल के अंदर चुकाना होता है, परंतु अगर आपका CIBIL स्कोर अच्छा है और पिछले 2 साल से आप समय पर लोन की किस्त चुका रहे हैं तो लोन पूरा करने के लिए आपको 7 साल की अवधि मिल जाती हैं।

FAQs

Q. यूनियन बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर? 

Ans. 1800 22 22 44, 1800 208 2244, 1800 425 1515

Q. यूनियन बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर?

Ans. 11.35% – 15.45% प्रति वर्ष

निष्कर्ष

दोस्तों, आपने अब तक तो Union Bank Personal Loan Without Salary Apply करने की Details और Steps की जानकारी प्राप्त की है। उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके Urgent समय में जरूर काम आएगी। यह जानकारी अगर आपको पसंद आई है तो इसे अन्य लोगों के साथ भी जरूर Share करें।

Leave a Comment