Unique Business Idea: आज इस जानकारी में हम आपके लिए एक यूनिक बिजनेस आइडिया लेकर हाजिर हुए हैं। इस बिजनेस आइडिया से राजस्थान के युवक गौरव पचोरी लाखों में कमाई कर रहे हैं।
इस लेख में आप जानेंगे कि किस प्रकार से राजस्थान के रहने वाले गौरव 4 साल बेरोजगार रहने के बाद यूट्यूब से यूनिक बिजनेस आइडिया खोज निकाले, और उससे अब लाखों में खेल रहे हैं।
जॉब की आस में रह जाते बेरोजगार
गौरव पचोरी राजस्थान के भरतपुर में रहने वाले 30 वर्षीय युवक है। इन्होंने 4 साल तक सरकारी परीक्षा की तैयारी की, परंतु 4 साल कोशिश करने के बाद भी वह परीक्षा पास नहीं कर पाए। इसके अलावा गौरव ने इंजीनियरिंग कर रखी है।
इंजीनियरिंग करने के बाद वह सरकारी एग्जाम की तैयारी करने के लिए दिल्ली चले गए। इस दौरान वह पूरे 4 साल तक बेरोजगार रहे ऐसे में घर वालों की तरफ से भी नौकरी का प्रेशर मिलने लगा।
यह भी जानें: बैंक और जेब सब खाली फिर भी नहीं हारा हिम्मत, फिर भी खड़ा कर दिया यह तूफानी बिजनेस
बिजनेस आइडिया के लिए लिया यूट्यूब का सहारा
गौरव का परिवार खेती बाड़ी करता था। जॉब के अलावा उनके पास कमाने के लिए केवल खेती का ही ऑप्शन था। इसलिए गौरव ने पारंपरिक खेती को नहीं बल्कि मोती की खेती को चुना, जिससे उनकी किस्मत बदल गई। गौरव को मोती की खेती (Pearl Farming) करने की जानकारी यूट्यूब से मिली।
उन्होंने Pearl Farming Business की जानकारी को इंटरनेट से इकट्ठा किया। इसके लिए उन्होंने सीआईएफ के जरिए उड़ीसा में रहकर 5 दिन की ट्रेनिंग भी ली। यहाँ से गौरव की जिंदगी की दिशा ही बदल गयी। सर्टिफिकेट के साथ गौरव अपने गांव आए और वहीं पर उन्होंने मोती की खेती करना शुरू किया।
यह भी जानें: कम पढ़े लिखे लोग के लिए सबसे आसान बिजनेस, सिर्फ 5 गज की जमीन और सालों-साल कमाई
कितने लागत में कितनी कमाई
जब गौरव ने इस खेती के बारे में जाना तो गांव आकर उन्होंने दूसरे किसानों को भी बताया। शुरुआत में कोई भी गौरव का साथ देने को तैयार नहीं था। लेकिन कुछ किसानों ने सहमति जताई और गौरव के साथ मिलकर मोती की खेती में उसका साथ दिया गौरव ने उनके साथ मिलकर इस बिज़नेस में 20 लाख रुपए से अधिक निवेश किया है।
गौरव ने अपने गांव के पास में ही एक तालाब बनवाया है और उसमें सीप डाली। 21 महीने की मेहनत के बाद पहली बार गौरव के तालाब से 110 मोती निकले। इसके लिए गौरव को एक करोड़ 25 लाख रुपए मिले। इसके बाद गौरव की प्रशंसा पूरे गाँव में हुई और अब गौरव अन्य किसानों को भी Pearl Farming Business की ट्रेनिंग देकर उनकी जिंदगी बदल रहे हैं।