Unique Business Idea: महीने में ₹12000 खर्चा, कमाई ₹70000 तक, बिना खटे बिना मशीन के

Telegram Group Join Now

Unique Business Idea: अगर हम आपसे कहें कि आप दुनिया में एक ऐसा बिजनेस है जिसके अंदर बिना काम किए भी पैसा कमा सकते हो, तो शायद आपको यकीन भी ना हो। क्योंकि आज के समय में कोई भी काम कीजिए उसके अंदर आपको काम तो करना ही पड़ता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस बताने जा रहे हैं। जिसके अंदर आपको किसी भी तरह का काम नहीं करना होगा और कमाई भी काफी अच्छी होगी।

Unique Business Idea

आज हम आपको जिस बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम है ‘सेल्‍फ लॉकर’ (Self Locker) आपने देखा होगा कि काफी सारे लोग अपनी कीमती चीजों को बैंक में लॉकर में जमा करवा देते हैं। लेकिन वहां पर इतनी ज्यादा प्राइवेसी नहीं होती है, ना ही उसके बारे में हर इंसान जानता है। इसलिए काफी सारे लोग तो अपने घर में कीमती चीजों को छुपा देते हैं।

यह बिजनेस भी कुछ उसी तरह का है। लेकिन इसके अंदर अपने लॉकर की ताला चाभी उस इंसान के पास ही होगी। जिस इंसान ने लॉकर लिया है।

ये भी पढ़ें: छप्परफाड़ मुनाफे वाला बिजनेस, सरकार देगी पैसा, कभी नहीं रुकेगी कमाई

इस तरह से स्टार्ट करें यह बिजनेस

इस Unique Business Idea को शुरू करने के लिए आपको एक बड़ा का कमरा किराए पर लेना होगा। इसके बाद आपको वहां पर काफी सारे लॉकर बनवाने होंगे। जिनमें नंबर वाला ताला लगा हो, साथ ही लॉकर पूरी तरह से मजबूत हो। जिससे कोई इंसान उसे तोड़ ना सके। इसके बाद आपको उस कमरे में कैमरा लगवाना होगा। साथ ही कमरे के बाहर एक गार्ड को बैठाना होगा। जो कि आने जाने वाले लोगों पर नजर रखें, साथ ही रजिस्टर में उनकी एंट्री करे।

यह भी पढ़ें: समय भी कम लगेगा, कमाई भी होगी 30 से 40 हजार रुपये महीना

इस तरह से चलेगा ये बिज़नेस

इसके बाद आपको हर लॉकर की सालाना एक फीस तय कर देनी होगी। जिसके बाद जो भी इंसान उस लॉकर को लेता है तो उसे नंबर के हिसाब से ताला दे दिया जाएगा। जिसके बाद वो जब चाहे कोई सामान लाकर उसके अंदर रख दे और जब चाहे निकाल ले। यहां पर खास बात ये होगी कि उसके लॉकर के बारे में किसी दूसरे इंसान को कुछ नहीं पता होगा। क्योंकि उसे केवल वही इंसान खोल सकता है। क्‍योंकि अक्‍सर लोग बैंक में लॉकर का फायदा इसलिए नहीं उठाते हैं क्योंकि वहां पर उसकी कागजी प्रक्रिया होती है, साथ ही उसका चार्ज भी ज्यादा होता है।

ये भी पढ़ें: कमाई 50000 से शुरू, हो जाएगी बढ़कर ₹4 लाख तक, लागत सबके बजट में

24 घंटे करनी होगी सुरक्षा

इस Unique Business Idea के अंदर आपको काम तो किसी भी प्रकार का नहीं करना होगा। लेकिन जहां पर आपके लॉकर मौजूद हैं उस कमरे की 24 घंटे सुरक्षा करनी होगी। साथ ही वहां पर अच्‍छी Quality के कैमरे (Camera) लगवाने होंगे। इसके अलावा आपको वहां पर हर आने जाने वाले की एंट्री करनी होगी। क्योंकि इस तरह के लॉकर में लोग काफी कीमती सामान रखते हैं। इसलिए गलती से भी कोई सामान इधर से उधर ना हो।

यह भी पढ़ें: पैसों से भर जायेगा बैंक, बस मामूली लागत में करें यह धांसू बिजनेस

एक कमरे से होगी भरपूर कमाई

अगर आप इस तरह का लॉकर (Locker) सिस्टम बनवाते हैं तो हम आपको बता दें कि अगर आपके पास 10 बाय 10 का कमरा है तो उसके अंदर आप लगभग 400 लॉकर आसानी से बनवा सकते हो। इस तरह से अगर आगे चलकर मांग बढ़ती है तो आप और भी लॉकर बनवा सकते हो। इसके अंदर आप हर लॉकर का एक किराया तय कर दीजिए। साथ ही अगर कोई इंसान कई साल के लिए Locker लेता है तो उसे छूट भी देने की व्यवस्था कर दीजिए। इस तरह से आप देखेंगे कि आप इस सेल्फ लॉकर बिजनेस से हर महीने अच्‍छी कमाई कर लेंगे।

Leave a Comment