Upstox Work From Home: आ गया Upstox के माध्यम से पैसे कमाने का मौका और वो भी बिना किसी रिस्क। हम सबके लिए Upstox एक Work From Home Partner Program लेकर आया है, जिसके माध्यम से आप केवल अपने मोबाइल से ही घर बैठे ₹1200 तक रोजाना कमाई कर सकते हैं।
तो चलिए हम Upstox के इस पार्टनर प्रोग्राम के बारे में विस्तार से जानते हैं और समझते हैं कि आप घर बैठे ही Upstox Partner कैसे बन सकते हैं और कैसे कमाई कर सकते हैं।
Upstox Work From Home Program
Upstox पार्टनर प्रोग्राम एक Onboarding Program है जो आपको अपने दोस्तों परिवार और अन्य लोगों को Upstox के बारे में बताने और उन्हें प्लेटफार्म पर अकाउंट खोलने के लिए प्रेरित करता है। जब कोई आपके रेफरल Link से Upstox पर अकाउंट खोलता है तो आपको कमीशन के रूप में कुछ रुपए दिए जाते हैं।
यह एक तरह से रेफरल प्रोग्राम की तरह काम करता है जहां पर आपको अन्य लोगों को अपस्टॉक्स एप रेफर करना है और उनसे App पर डिमैट अकाउंट खुलवाना है।
इसके साथ ही आप हर ट्रेड पर कमीशन भी प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही हर New Client पर Fixed Income भी पा सकते हैं। अब आपका रेफर किया हुआ कस्टमर जितना ज्यादा Upstox पर ट्रेड करेगा उतनी ही ज्यादा आपकी कमीशन के द्वारा कमाई होगी।
यह भी पढ़ें: Google Work From Home: अब गूगल हर महीने देगा 100 डॉलर, सिर्फ 4 घंटे निकालकर करें यह ऑनलाइन काम
Upstox के Partner बनने के फायदे
1. अधिक से अधिक कमाई
जब आप Upstox पार्टनर बनते हैं तो आपको Upstox के अकाउंट ओपनिंग इंसेंटिव (AOI) के माध्यम से कमीशन दिया जाता है। जितने भी लोग आपके रेफरल लिंक से अपना अकाउंट सफलतापूर्वक खोलते हैं तो उसके लिए आपको Per Account ₹1200 मिलते हैं।
2. ट्रेड करने पर भी कमाई
अब आपके द्वारा खुलवाए गए डिमैट अकाउंट से Upstox पर जीतने भी लोग ट्रेड कर रहे हैं है उन सब से आपको 40% का कमीशन के रूप में मिलने लगेंगे। यह इस बात पर निर्भर करता है कि व्यक्ति कितना ट्रेड कर रहा है और कंपनी को कितना ब्रोकरेज Revenue Generate करके दे रहा है।
3. अपने रेफर किए गए रेफरल से भी कमाई होगा
Upstox एक बोनस बेनिफिट भी देता है, जिसे रेफरल चैन बेनिफिट कहते हैं। तो अगर आपने किसी को Upstox रेफर किया था और वह व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को अपने रेफरल लिंक के माध्यम से Upstox में जोड़ता है तो उसके लिए भी आपको कुछ कमीशन मिलता है। यह एक तरह से Indirect Referral Brokerage Sharing होता है।
इसमें आपको 30% से 50% का बेनिफिट मिलता है। लेकिन यह आपके पार्टनर प्रोग्राम के आधार पर निर्भर करता है कि आपको कितना शेयरिंग मिलेगा।
4. गिफ्ट जीतने का मौका
Upstox Partner Community से जुड़ने के बाद इसमें कई तरह के कंपटीशन भी होते हैं जिसमें आपको बंपर गिफ्ट जीतने का मौका मिलता है। आप हर महीने Participate करके कार, बाइक, स्मार्टफोन, आईपैड, लैपटॉप, वाउचर, इत्यादि जीत सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Work From Home Business: हर दिन मोबाइल से यह काम करेंगे तो होगी ₹2500 से ज्यादा कमाई, जॉब से भी है आसान
कैसे बने Upstox के पार्टनर?
Upstox पार्टनर प्रोग्राम से जुड़ने के लिए आपको किसी भी तरह का इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है बल्कि आपको इसमें केवल एक अकाउंट खोलना होगा। आप नीचे दिए गए तरीके का इस्तेमाल करके आसानी से इसमें अकाउंट खोल सकते हैं।
- सबसे पहले आगे दिए गए लिंक से Upstox पार्टनर की वेबसाइट पर आ जाना है। Official Upstox Partner Program
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको अपना नाम ईमेल फोन नंबर और एड्रेस के माध्यम से साइन अप करना है।
- साइन अप करने के बाद अपने पैन कार्ड की जानकारी दर्ज करनी है।
- उसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन पेमेंट पूरा करना है।
- अब आप इसमें अपने कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक खाता विवरण इत्यादि दर्ज करेंगे।
- सभी जानकारी अपलोड करने के बाद आपको उसके बाद एक IPV वीडियो अपलोड करना है। जिसमे की आपको अपनी पहचान वेरीफाई करनी है और बताना है कि आप यह पार्टनर प्रोग्राम में शामिल हो रहे हैं।
- उसके बाद यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है और आप Upstox पार्टनर बन जाते हैं।
अब आपके सामने डैशबोर्ड खुलकर आ जाता है जहां पर आपको सभी जानकारियां पता चल जाती है कि आपको आगे क्या करना होगा।
यह भी पढ़ें: GlowRoad Work From Home: अब फोन से हर दिन होगी ₹2000 कमाई, बस रोज 2 घंटा करें यह आसान काम
पार्टनर बनकर घर बैठे ₹4800 तक प्रतिदिन कमा सकते हैं
Upstox पार्टनर बनकर 1200 रुपए से 2400 रुपए तक की रोजाना कमाई हो सकती हैं। आपको हर रेफरल पर ₹200-600 का कमीशन प्राप्त होता है। तो इस तरह अगर आप दिन में 4 रेफरल भी देते हैं तो आप ₹800 से ₹2400 कमा सकते हैं। इसी प्रकार अगर आप 8 रेफरल कर देते हैं तो आप आराम से 4800 रुपए तक कमा सकते हैं।
इसके अलावा अगर आपके द्वारा रेफर किए गए व्यक्ति ने किसी और व्यक्ति को Upstox एप रेफर किया है तो उसका भी कमीशन आपको मिलता है। ये कमीशन 30 से 50% तक हो सकता है।
इसके साथ ही अगर आपने जिस व्यक्ति को Upstox एप रेफर किया है उस व्यक्ति ने Upstox पर ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग शुरू की है या तो उसकी ट्रेडिंग का भी 40% कमीशन Lifetime के लिए मिलता है। तो इस तरह से आप रोजाना के हजारों रुपए आसानी से Upstox पार्टनर प्रोग्राम से कमा सकते हैं।