Village Business Idea: धान और गेंहू छोड़ स्टार्ट किया यह अनोखी खेती, 1 साल भी नहीं हुआ और बन गए लखपति

Telegram Group Join Now

Village Business Idea: आज के समय में भारत में ऐसे बहुत से किसान हैं जो कि परंपरा से हटकर कुछ अलग कर रहे हैं। वो ना सिर्फ इससे अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। बल्कि, देश में अपनी एक नई पहचान भी बना रहे हैं।

क्योंकि आज के समय में जो भी लोग खेती से जुड़े हैं या तो उन्हें गरीब समझा जाता है या उन्हें अनपढ़ समझा जाता है। इसलिए आपको आज हमारी ये स्‍टोरी सबसे अंत तक पढ़नी चाहिए कि कैसे ये युवा कम लागत में खेती से इतना अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं।

Village Business Idea

आज हम जिस खेती की बात कर रहे हैं उसका नाम है मोतियों की खेती। मुंबई के विरार शहर के रहने वाले स्‍वप्‍नील साल्वी इस समय सब्जी और चावल से हटकर मोतियों की खेती करने का काम कर रहे हैं। खास बात ये है कि स्‍वप्‍नील इस खेती की मदद से आज के समय में हर महीने लाखों रुपए तक कमा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 12 साल के अंदर बन सकते हैं करोड़पति, बस लगा दीजिए ये बेहिसाब कमाई वाले फसल

घर के एक कमरे से किया स्टार्ट

अगर हम बात करें कि स्‍वप्‍नील ने मोतियों की खेती को किस तरह से शुरू किया तो हम आपको बता दें कि स्‍वप्‍नील के पास इतनी जमीन नहीं थी कि वो मोतियों की खेती कर सकें।

क्योंकि मोतियों की खेती के लिए एक बड़े से तालाब की जरूरत होती है। साथ ही ज्यादा पैसों की भी जरूरत होती है। लेकिन स्‍वप्‍नील लेकिन स्‍वप्‍नील ने पर्ल फार्मिंग की शुरुआत अपने घर के एक छोटे से कमरे से की। इसके अलावा पर्ल फार्मिंग के लिए आने वाली मशीन की कीमत 12 लाख रुपए है। लेकिन उन्होंने इसे घर पर ही तैयार कर दिया था।

ये भी पढ़ें: नौकरी से तंग आकर किया यह बिजनेस, अब हर महीने ले सकते हैं 2 आईफोन प्रो मैक्स

प्रति 5 हजार सिप हो सकती है 1 करोड़ की कमाई

अगर हम बात करें कि मोतियों की खेती से कितनी कमाई होती है तो स्‍वप्‍नील कहती हैं कि वो मोती तो बस सिप बनाती है। हमारा काम होता है उसे बस एक ऐसा वातावरण दिया जाए जिसके अंदर वो सुरक्षित रह सके।

सिप को खाने के लिए काई की जरूरत होती है । एक सीप के अंदर 2 मोती निकलते हैं। जबकि आज के समय में एक सिप की कीमत बाजार में 1 हजार रुपए है। अगर कोई इंसान 5 हजार सिप खरीदकर मोतियों की खेती शुरू करे तो इससे वो एक करोड़ रुपए तक आसानी से कमा सकता है।

ये भी पढ़ें: पागलों की तरह कमाई करने वाला बिजनेस, ₹1 लाख के खर्च से ₹15 लाख कमाई

स्वप्निल अब तक 200 लोगों को दे चुकी हैं ट्रेनिंग

स्‍वप्‍नील कहती हैं कि एक समय में भले वो कमरे के अंदर मोतियों की खेती करने को मजबूर थी। लेकिन आज ऐसा नहीं है। आज उनके पास एक बड़े आकार का फार्म हाउस है।

जहां वो ज्यादा मात्रा में मोतियों की खेती करती हैं। इसके अलावा इस समय वो मोतियों की खेती करने के बारे में लोगों को भी जानकारी देते हैं। आज तक वो लगभग 200 लोगों को मोतियों की खेती करने के बारे में ट्रेनिंग दे चुकी हैं।

Leave a Comment