Village Business Idea: इस कारोबार के लिए सरकारी सपोर्ट, गांव में ही नौकरी से ज्यादा कमाई

Telegram Group Join Now

Village Business Idea: आज के समय में बिना मिलावट की चीजों का‍ मिलना काफी कठिन काम हो गया है। क्योंकि खेत में उगाई जाने वाली फसल में कीटनाशक का छिड़काव होता है। इसलिए आज के समय में काफी सारे लोग जैविक खेती (Organic Farming) की तरफ बढ़ रहे हैं। लेकिन जैविक खेती के लिए सबसे जरूरी होता है केंचुए की खाद। यही वजह है कि इस खाद् का इस समय बिजनेस काफी तेजी पर है।

सरकार भी इस बिजनेस में करेगी मदद

अगर आप केंचुए की खाद से जुड़ा किसी भी तरह का बिजनेस करना चाहते हैं तो सरकार भी आपकी इस काम में पूरी मदद करेगी। क्योंकि सरकार भी चाहती है कि इस समय धरती में जिस तरह से कीटनाशक दवाइयों का प्रयोग किया जा रहा है, उसे कम किया जाए। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि इस Village Business Idea को शुरू किया जाए तो आपकी आने वाली लागत का काफी हिस्सा सरकार चुका देगी। जिससे आप इस बिजनेस को बेहद ही कम पैसों में आसानी से शुरू कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: जॉब या मजदूरी नहीं, इस आसान चीज से कमा रहे लाखों में मुनाफा

बाहरी इलाके में शुरू कर सकते हो ये बिजनेस

केंचुए की खाद को बनाने का काम आप हमेशा शहर या गांव से बाहरी इलाके के अंदर ही शुरू करें। इसके लिए आपको सबसे पहले एक गड्ढा खोदना होगा। जिसके अंदर सबसे नीचे आपको भूसा डालना होगा, फिर मिट्टी डालनी होगी, इसके बाद गोबर और घास की परत डालनी होगी। जिसके बाद सबसे ऊपर केंचुए लाकर छोड़ने होंगे। जिसके ऊपर आपको बोरे रख देने होंगे। इसके बाद आपको लगातार उसमें पानी के छींटे मारने होंगे। इसके बाद आप देखेंगे कि महज 45 दिन के बाद आपकी केंचुआ खाद तैयार हो जाएगी। इस चीज की आप अपने नजदीकी कृषि विभाग से ट्रेनिंग भी ले सकते हो।

इसके बाद आप इसे जैविक खेती कर रहे किसानों को बेच सकते हो। साथ ही अगर आप भी जैविक खेती करना चाहते हो तो अपने खेत में भी इसे डाल सकते हो। आज के समय में बाजार में इसकी काफी ज्यादा मांग है। साथ ही इस बिजनेस को शुरू करने में जो लागत आएगी उसमें सरकार भी सब्सिडी के रूप में सरकार मदद करेगी।

यह भी पढ़ें: ₹55000 के इन्वेस्टमेंट से मासिक ₹1 लाख, बस छोटी जगह की जरूरत

गंदगी में करना होगा काम

अगर आप इस Village Business Idea की तरफ जाना चाहते हो तो हम आपको एक बात पहले से बता दें कि यह काम थोड़ा गंदगी वाला है। क्योंकि इसमें सबसे बड़ा रोल गोबर, मिट्टी और केंचुआ का है। इसलिए अगर आप गंदगी में काम नहीं कर सकते हो तो इस बिजनेस से दूर रहें हें। क्योंकि अगर आप अपने नीचे किसी ऐसे इंसान को रख भी लेंगे, जो कि आपकी हर काम में मदद करे तो भी आपको उसके साथ लगकर थोड़ा बहुत तो काम करना ही होगा।

ये भी पढ़ें: मॉडर्न यूनिक बिजनेस, बड़ी जल्दी होने लगेगी ₹2 लाख महीने की कमाई

हर दूसरे महीने होगी अच्‍छी कमाई

इस बिजनेस के अंदर आपको दूसरे महीने पैसा कमाने का मौका मिलेगा। क्योंकि केंचुआ खाद महज 45 दिन के अंदर पूरी तरह से तैयार हो जाती है। लेकिन अगर आपकी खाद को खरीदने वाले ग्राहक तुरंत नहीं मिले, तो भी आपको 60 दिन में आसानी से मिल जाएंगे। इसलिए अगर आप इस बिजनेस में उतरते हो तो आपकी हर दूसरे महीने अच्‍छी कमाई हो सकती है। खास बात ये है कि इसके अंदर लाइट, पानी और किसी अन्य तरह का ज्यादा खर्च नहीं है, ना ही कोई बड़ा जोखिम है।

Leave a Comment