Village Business Idea: पूरे 400 रुपये किलो बिकता है यह फसल, खरीदने के लिए कस्टमर खुद आते हैं घर

Telegram Group Join Now

Village Business Idea: हमारे देश के किसानों को हमेशा ऐसा लगता है कि उनके पेशे से हमेशा कम आमदनी होती रहेगी। लेकिन असल में ऐसा नहीं है। अगर हमारे देश के किसान कुछ अलग और हटकर काम करें तो उससे उनकी कई गुना कमाई हो सकती है।

इसलिए अगर आप भी गांव से हैं वहां पर खेती किसानी से जुड़ा कोई काम करना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढि़ए। अपनी इस पोस्ट में हम आपको गांव में चलने वाला एक बहुत ही शानदार बिजनेस बताएंगे।

Village Business Idea

अगर हम उस बिजनेस की बात करें जो कि आपके गांव में आसानी से चल सकता है तो हम आपको बता दें कि उस बिजनेस का नाम है तिल की खेती। जी हां, वही तिल जो कि आप कई बार अपने घरों में खाते हैं। आपने भले इसकी खेती कभी ना देखी हो। लेकिन इसकी खेती करना बेहद ही आसान है और मुनाफे का सौदा है। जो कि आज के समय में हमारे देश में काफी सारे लोग करते हैं।

यह भी पढ़ें: जल्दी से शुरू करें ये दीपावली स्पेशल बिजनेस, दिवाली तक कर लेंगे बंपर कमाई

न्यूनतम 2 किलो बीज से करनी होगी खेती

अगर आप तिल की खेती करना चाहते हो तो यह काम बेहद ही आसान है। अगर आपके पास एक बीघा जमीन है तो उसके लिए आपके पास कम से कम 2 किलो तिल होने चाहिए। जो कि आप जून या जुलाई के महीने में बो सकते हो। तिल की खेती के लिए आपके खेत की मिट्टी का तापमान 5 से 8 Ph के बीच में होना चाहिए।

बुआई के बाद तिल आपके खेत में 90 से 100 दिनों के अंदर पूरी तरह से तैयार हो जाती है। इसके बाद आप इसे मंडी में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हो। अच्छी बात ये है कि तिल की खेती उस मिट्टी के अंदर भी हो सकती है जहां पर धान और गेहूं जैसी फसलें नहीं उगाई जा सकती हैं।

यह भी पढ़ें: पढ़ाई के साथ छात्र बेच रहा है यह अनोखी चीज, आराम से बन जाता है प्रतिमाह 36000 रुपए

दो तरह से कर सकते हैं कमाई

अगर हम तिल की खेती से कमाई की बात करें तो इससे काफी अच्‍छी कमाई होती है। क्योंकि हमारे देश के अंदर केवल यूपी, महाराष्ट्र, बंगाल और राजस्थान जैसे इलाकों के अंदर तिल की खेती की जाती है। जबकि अगर हम देखें तो आप तिल से दो तरह से कमाई कर सकते हो।

पहले तरीके में आप इसे सीधा बाजार में तिल को बेच सकते हो। जबकि दूसरे तरीके के अंदर आप बाजार में तिल का तेल बेच सकते हो। बाजार में तिल का तेल हमेशा सरसों के तेल से दोगुने रेट पर बिकता है। इसलिए कहा जाता है कि जो भी इंसान तिल की खेती करता है वो कभी घाटे में नहीं जाता है।

यह भी पढ़ें: सिर्फ ₹209 के जिओ रिचार्ज से ₹26000 महीना वाला बिजनेस, क्या और कैसे जानिए

कहां बेच सकते हैं तिल?

अगर आप तिल की खेती करते हो तो आप इसे अपने नजदीक के बाजार में सीधा दुकानदारों को भी बेच सकते हो। जबकि अगर आप चाहें तो इसी तरह से तिल का तेल निकाल कर इसे भी दुकानदारों को बेच सकते हो। क्योंकि तिल के तेल का प्रयोग कई तरह की दवाइयां बनाने में किया जाता है। जिससे इसकी मांग हमेशा बनी रहती है।

इसके अलावा अगर आप चाहें तो इसे सीधा मंडी में भी बेच सकते हो। वहां पर आपको थोड़ी रेट कम मिल सकता है। पर वहां पर आप सारी तिल एक साथ आसानी से बेच सकते हो। जो कि बड़ी मात्रा में तिल की खेती करने वाले किसानों के लिए एक सही तरीका है।

Leave a Comment