PNB Home Loan EMI : यदि आपके पास खुद का घर खरीदने के लिए ज्यादा पैसे नही और आपको अपने सपनों का आशियाना खरीदना है तो आप Home Loan का सहारा ले सकते हो। भारत में लगभग सभी बैंकों द्वारा होम लोन लेने की सुविधा ग्राहकों को दी जा रही है।
Home Loan की राशि, क्रेडिट स्कोर और आपकी सैलरी के ऊपर यह निर्भर करेगा कि आपको कितने ब्याज दर पर Home Loan मिल सकता है। हालांकि सभी बैंकों की तरफ से अलग अलग अवधि के अनुसार Home Loan पर ब्याज दर निर्धारित किया गया होता है।
लोन लेने के बाद आप उसका भुगतान EMI के जरिए आसानी से कर सकते हो। उदाहरण के लिए इस लेख में आज हमने आपको यही जानकारी दी है कि यदि आप PNB Bank से 20 साल की अवधि के लिए 50 लाख रुपए तक का होम लोन लेते हो तो आपकी Monthly EMI कितनी बनेगी?
PNB Home Loan Interest Rate
इस समय अपने ग्राहकों को 8.40% शुरुआती ब्याज दर के साथ PNB यानी की पंजाब नेशनल बैंक द्वारा Home Loan ऑफर किया जा रहा है। जिन भी लोगों का क्रेडिट स्कोर 800 या इससे अधिक होगा केवल उन्हीं लोगों को 8.40 फीसदी की शुरुआती ब्याज दर के साथ होम लोन दिया जायेगा।
50 लाख के PNB Home Loan पर EMI
EMI Calculator के आधार पर PNB Bank से 20 सालों की अवधि के लिए 50 लाख रुपए का होम लोन लेने पर आपको हर महीने EMI के तौर पर कुल 43,075 रुपए का भुगतान बैंक को करना पड़ेगा। इसका अर्थ हुआ कि 20 साल में कुल 53,38,054 रुपए तो सिर्फ ब्याज चुकाना पड़ेगा।
अतः 20 सालों की मैच्योरिटी अवधि पूरी हो जाने के बाद मूलधन (50 लाख रुपए) और ब्याज की राशि (53,38,054 रुपए) को जोड़कर टोटल 1,03,38,054 रुपए आपको पंजाब नेशनल बैंक को वापिस लौटाने होंगे। साथ ही ध्यान रहें कि PNB से होम लोन लेते समय ब्याज दर की जांच जरूर करें।