राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो में हैं 7 सबसे सस्ते शेयर!

By MoneyTimes24            June 15, 2024

राधाकिशन दमानी डी मार्ट स्टोर के फाउंडर हैं जिन्हे खुद राकेश झुनझुनवाला अपना गुरु मानते थे।

Radhakishan Damani ने 32 की उम्र में निवेश शुरू किया था, आज उनका नेटवर्थ ₹2,10,752 करोड़ हो चूका है।

उन्होंने छोटी कंपनी के शेयर्स खरीदे जिससे उनको गज़ब का रिटर्न मिला। आज वे भारत में 5वें सबसे अमीर बन चुके हैं।

अगली स्लाइड में देखें राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो में मौजूद सबसे सस्ते स्टॉक को जानते हैं।

स्टॉक प्राइस: ₹71.04 नंबर ऑफ़ शेयर्स: 38,60,018 निवेश का वैल्यू: 27.7 करोड़

1. Advani Hotels & Resorts (India)

स्टॉक प्राइस: ₹221.40 नंबर ऑफ़ शेयर्स: 6,43,98,190 निवेश का वैल्यू: 1,413.9 करोड़

2. India Cements

स्टॉक प्राइस: ₹233.00 नंबर ऑफ़ शेयर्स: 17,57,317 निवेश का वैल्यू: 40.8 करोड़

3. Aptech

स्टॉक प्राइस: ₹263.50 नंबर ऑफ़ शेयर्स: 43.07 लाख कितने में ख़रीदा: ₹188.49 प्रति शेयर

4. Bhagiradha Chemicals & Industries

स्टॉक प्राइस: ₹278.00 नंबर ऑफ़ शेयर्स: 41,70,434 निवेश का वैल्यू: 119.3 करोड़

5. Sundaram Finance Holdings

स्टॉक प्राइस: ₹371.30 नंबर ऑफ़ शेयर्स: 1,86,187 निवेश का वैल्यू: 6.7 करोड़

6. Mangalam Organics

स्टॉक प्राइस: ₹560.50 होल्डिंग वेट: 1% से नीचे

7. Andhra Paper

हमने Radhakishan Damani पोर्टफोलियो के स्टॉक को सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से साझा किया है। किसी भी हाल में इसे निवेश सलाह न समझें। निवेश से पहले प्रमाणित फाइनेंशियल सलाहकार से राय अवश्य लें।

Arrow

प्रतिमाह करें सिर्फ इतने रुपए की SIP इतने समय में बन जाएगा आसानी से 30 लाख रुपए का फंड