यदि आप ₹2,000 का म्यूच्यूअल फण्ड SIP अगले 10 वर्षों के लिए करते हैं तो कितने रुपये बन जायेंगे इन 6 स्लाइड में हम यही जानेंगे।
आपको बता दें, SIP ताकत इतनी होती है कि एक मजदुर भी करोड़पति बन सकता है। लेकिन फिर भी लोग पैसे बैंक में रखते हैं।
मात्र 2 हजार रुपये की मासिक SIP पर ही 10 साल बाद आपको इतने पैसे मिल जायेंगे जिसका आप अभी अंदाजा भी नहीं लगा सकते। आइये बताते हैं आपको।
मान लीजिये आपने 2024 में अपनी ₹2000 की SIP शुरू की और उसपर आपको 15% सालाना रिटर्न मिलता है तो 10 साल में आपकी कुल निवेश ₹2,40,000 की होगी।
यही पैसे आज से 5 साल बाद यानि 2029 में बढ़कर 1,79,363 हो जायेंगे जहाँ आपकी निवेश राशि 1,20,000 रुपये होगी।
10 साल बाद अर्थात 2034 में आपके पैसे बढ़कर 5,57,315 रुपये हो जायेंगे।
आपने इन 10 सालों में कुल ₹2,40,000 का निवेश किया है और मिला है 3,17,315 रुपये का फायदा।
म्यूच्यूअल फण्ड रिटर्न की कोई सीमा नहीं होती। हमने 15% का औसत सालाना रिटर्न लिया है। यदि यह रिटर्न 12 अथवा 20% की दर से भी होता है। 20% दर से आपको 7,64,727 मिलेंगे।
एक ऐसा नियम जिससे 20 साल में लोग बन रहे हैं करोड़पति, आप भी जानें।