सर रतन टाटा ही हैं जो भारत में
सबसे ज्यादा टैक्स
भरते हैं, जिन्होंने कभी अपनी
दौलत पर घमंड नहीं किया
।
शायद आपको नहीं पता हो, मगर Sir Ratan Tata न सिर्फ एक बड़े बिजनेसमैन हैं बल्कि वे
लोगों को मोटीवेट
भी करते हैं।
आगे की स्लाइड में हम आपको रतन टाटा सर की कही
सबसे बड़ी
और
दिल छू जाने वाली
बातों से रूबरू कराएँगे।
यदि आप Ratan Tata Sir की इन सलाहों को दिल से लेंगे तो आपको
Success के कई रास्ते
नजर आने लगेंगे।
#1.
जीवन में उतार-चढ़ाव
बेहद ज़रूरी है
, क्योंकि ECG मशीन में सीधी रेखा दिखने का मतलब
इंसान अब ज़िंदा नहीं है
।
#2.
हम सभी के पास एक जैसी
स्किल और दिमाग
नहीं है, मगर स्किल हासिल करने का मौका
सबके पास है
।
#3.
रतन टाटा सर ने ये बड़ी अच्छी बात कही है,
तेज चलना है तो
अकेले चाहिए, दूर तक जाना है तो
साथ-साथ चलिए
।
#4.
सही फैसले लेने में विश्वास न करें, बस जो फैसला लें
उसे साबित करके
दिखाएं।
#5.
Ratan Tata कहते हैं अगर लोग आप पत्थर मारें तो उन पत्थरों का इस्तेमाल
अपना महल बनाने के लिए
करें।
#6.
असल ज़िदगी
टीवी शो की तरह
नहीं है, इसमें आराम नहीं होता, सिर्फ और सिर्फ काम होता है।
#7.
सर रतन टाटा कहते हैं
एक रात में
कोई राष्ट्रपति नहीं बनता, इसके लिए सालों की
जी जान लगा देने वाली मेहनत
लगती है।
#8.
आपके शिक्षक आपको डरावने इसलिए लगते हैं की अभी तक आपका सामना
बॉस नाम की प्राणी से
नहीं हुई है।
रोज
100 रुपये
बचाने की आदत बना देगी आपको
30 साल में मिलिनेयर
यहाँ जानें तरीका