यदि आप अपने पैसे यहाँ रखेंगे तो सेविंग अकाउंट के मुकाबले 5 गुना तेजी से बढ़ेंगे और 100% सुरक्षित भी रहेंगे।
भारत में लगभग पूरी आबादी अपने पैसों को बचत खाते में रखते हैं जो उनकी ज़िदगी की सबसे बड़ी गलती में से एक है।
बैंक में रखे आपके पैसे दीमक को चटाने से कम नहीं होता, आपके पैसों की कीमत लगातार गिरती जाती है जो आपको गरीब ही की तरफ धकेलती है।
हम आपको 4 बेहतरीन विकल्प बता रहें हैं जहाँ आपके पैसे सुरक्षित रहने के साथ लगातार बढ़ेंगे।
(1) आप FD कर सकते हैं।इसमें आपके 8.85 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा। बैंक में आपको सिर्फ 2.5 से 3.5 फीसदी ब्याज मिलता है।
(2) म्यूच्यूअल फण्ड SIP करें।आप प्रतिमाह एक फिक्स राशि की SIP शुरू कर सकते हैं, आप ₹500 का भी SIP कर सकते हैं। यहाँ आपको सालाना 15% तक रिटर्न मिल सकता है।
(3) PPF रहेगा बढ़िया विकल्प।यह भारत सरकार की तरफ से सबसे सुरक्षित और टैक्स फ्री निवेश का विकल्प है। इसमें आपको निर्धारित 7.1% का ब्याज मिलेगा जिससे पैसा हर साल बढ़ता रहेगा।
(4) SGB में निवेश कर सकते हैं।गोल्ड में निवेश करने का यह सरकारी और सबसे स्मार्ट तरीका है। इसमें आपको गोल्ड की रफ़्तार से पैसा तो बढ़ता ही है साथ में सालाना 2.5% ब्याज सरकार आपको देती है।
लखपति बनाने वाली जबरदस्त सरकारी स्कीम, रोजाना मात्र ₹250 की बचत से बनोगे ₹24 लाख के मालिक।