Motilal Oswal: लांच हुआ Defence Index Fund, मजबूत भारत के साथ बनेगा करोड़ों का वेल्थ

मोतीलाल ओसवाल एएमसी ने सभी के लिए अपना पहला Nifty India Defence Index Fund में निवेश करने का दरवाजा खोल दिया है।

भारत रक्षा क्षेत्र में काफी तेज से अग्रसर हो रहा है। इसलिए Motilal Oswal Nifty India Defence Index Fund को खासकर डिफेंस टेक्नोलॉजी और इंफ्रास्ट्रक्चर को देखते हुए बाजार में उतारा गया है।

मोतीलाल ओसवाल के इस म्यूचुअल फंड में निवेशकों के पैसे को भारत की रक्षा कंपनी में निवेश किया जाएगा।

अगली स्लाइड से अब हम आपको Motilal Oswal की इस NFO की पूरी डिटेल बताते हैं

24 जून 2024 तक यह NFO सभी निवेशकों के लिए खुला है।

कब तक कर सकते हैं निवेश?

ओपन-एंडेड फंड

किस टाइप का फंड है?

10.00 रुपये

इसकी शुरुआत NAV प्राइस क्या है?

सिर्फ 500 रुपये से SIP या एकमुश्त निवेश शुरू है।

कितने रुपये से कर सकते हैं निवेश?

ऐसी ही जानकारी पाने के लिए कृपया हमारे WhatsApp चैनल में जुड़िये।

अगली स्लाइड पर जाने से पहले

28 जून 2024 तक

यूनिट्स की अलॉटमेंट कब तक मिलेगी?

केवल 1% यदि निवेश के 15 दिन में रिडीम करते हैं।

एग्जिट लोड कितना है?

स्वप्निल पी मयकर और राकेश शेट्टी

इस फण्ड के मैनेजर

हमने आपको Motilal Oswal Nifty India Defence Index Fund की जानकारी दी, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है हम आपको निवेश का सलाह दे रहे हैं। निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें।

डिस्क्लेमर

रिटायरमेंट पर चाहिए ₹7,00,00,000? किस उम्र में कितने रुपए की लगेगी SIP जानें!