चाहते हैं आपको साथ Mutual Fund NAV Scam न हो तो अपनाएं 3 स्पेशल ट्रिक, आपको हर बार Same Day का NAV मिलेगा।

4 जून को विपरीत चुनावी नतीजा आने पर कई म्यूच्यूअल फण्ड के NAV में 8% तक गिरावट देखी गयी।

इतनी बड़ी डीप को देखते हे कई लोगों ने 4 जून को म्यूच्यूअल में निवेश किया ताकि उनको गिरा हुआ NAV मिले

लेकिन कई लोगों को उस दिन का NAV न मिलकर 5 जून का मिला, जबकि अगले दिन पहले से ही NAV 3-5% बढ़ चूका था

कई लोगों ने इसकी भारी निंदा करते हुए Twitter (X) पर ट्वीट करके इसे एक तरह का Mutual Fund Scam कहा।

अगर आप नहीं चाहते की आपको Same Day का NAV ने मिले तो अगली स्लाइड में जानिए उसी दिन का NAV पाने ज़बरदस्त ट्रिक।

1. इस टाइम से पहले करें इन्वेस्ट किसी भी म्यूच्यूअल फण्ड में दिन के 1 बजे से पहले निवेश करने पर आपको उसी दिन का NAV मिल जायेगा।

2. AMC की ऑफिसियल साइट करेगी मदद जब भी मार्केट में अफरा-तफरी हो जैसे की जून 4 को हुआ, आपको किसी एप्प की बजाय डायरेक्ट फंड की ऑफिसियल साइट पर लॉगिन करके निवेश करना चाहिए।

3. अपनाएं 2+1 नियम जब भी लगातार 2 दिन मार्केट गिरे तो तीसरे दिन सुबह 10 बजे से पहले निवेश कर दें। आपको कम NAV रेट पर ज्यादा यूनिट्स मिल जायेंगे।

हर लड़का बनेगा अमीर ये है करोड़ों में रिटर्न देने वाली SIP स्कीम