अगर आपने इन 7 Best Investment Options में निवेश शुरू कर दिया तो आप बेशक अमीर बन सकते हैं।
अगली स्लाइड में हम आपको दिखाएंगे की किस Investment से लॉन्ग टर्म में ज्यादा दौलत हासिल किया जा सकता है।
1. स्टॉक मार्केटअच्छी रिसर्च के साथ शेयर बाजार में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट पर अजूबा रिटर्न मिलता है। आप बहुत ही ज्यादा अमीर बन सकते हैं।
2. म्यूच्यूअल फंडस्टॉक मार्केट की तुलना में इसमें कम रिस्क होता है क्योंकि म्यूचुअल फंड के मैनेजर निर्णय लेते हैं कब और किस कंपनी में कितना निवेश करना है। आप ₹100 से भी SIP निवेश कर सकते हैं।
3. पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड (PPF)सरकार की यह अब तक की बेस्ट सेविंग स्कीम है। इसमें सालाना 7.1% का टैक्स-फ्री कम्पाउंडिंग रिटर्न मिलता। इस Investment Scheme में साल में अधिकतम 1.5 लाख निवेश कर सकते हैं।
4. कॉरपोरेट एफडीकॉरपोरेट FD में बैंक FD की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है। लेकिन इसमें रिस्क शामिल होती है। जब कंपनी को पैसों की ज़रूरत पड़ती है तो वे इस स्कीम के तहत फंड इकठ्ठा करते है।
5. गोल्डइस निवेश में गोल्ड की प्राइस के साथ निवेश का रिटर्न बढ़ता है। गोल्ड म्यूच्यूअल फण्ड, SGB, डिजिटल गोल्ड, गोल्ड ETF आदि जैसे विकल्प से गोल्ड में निवेश कर सकते हैं।
6. बैंक फिक्स्ड डिपाजिटबैंक एफडी अब तक का सबसे सुरक्षित इन्वेस्टमेंट माना जाता है क्योंकि इसे गॉरन्टीड ब्याज मिलता है। कई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट में 8.5% तक का ब्याज देते हैं।
7. रियल एस्टेटलॉन्ग टर्म में Real Estate निवेश पर अच्छा मुनाफा मिलता है क्योंकि कुछ बढ़े न बढें जमीन की कीमत तो बढ़नी ही है। अच्छी लोकेशन पर निवेश से ज्यादा रिटर्न मिलता है।
अस्वीकरणयह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से है, इसे किसी भी प्रकार का निवेश सलाह न समझें। निवेश की निर्णय से पहले प्रमाणित फाइनेंशियल सलाहकार से राय लें।