एक करोड़ का टारगेट होगा कम समय में पूरा, हर महीने लगाएं इतने पैसे!

करोड़पति कहलाना चाहते हैं तो हर महीने करें इतने रुपए की बचत और इतने समय में बन जाएंगे 1 करोड़ के मालिक

म्यूचुअल फंड से बनेगा बड़ा वेल्थ, अपनी 10-30 साल की नजरिया के हिसाब से आपको हर महीने करनी होगी SIP के जरिए निवेश।

म्यूचुअल फंड में सालाना 15% की रिटर्न से आप महीने के 36,000 बचाकर 10 साल में 1 करोड़ रुपए हासिल कर सकते हैं।

10 साल में बने करोड़पति

अपनी सैलरी में से यदि आप 15000 प्रतिमाह बचा लेते हैं तो आपको 15% रिटर्न पर 15 साल बाद 1 करोड़ रुपए मिल जायेंगे।

15 साल में पूरा करें 1 करोड़ का टारगेट

इस समय अवधि में यदि आप ₹10,500 की SIP करके सालाना 12% भी हासिल कर पाते हैं तो आप यकीनन 20 साल में करोड़पति होंगे।

20 साल में करोड़ों का टारगेट

यदि आप 35 की उम्र में अगले 25 साल के लिए हर महीने 4000 भी निवेश करते हैं तो आपको 14% की रिटर्न मिल सकती है और आपके पास 1 करोड़ से ऊपर धन जमा हो जायेगा।

25 साल में बने करोड़पति

यह सबसे सुरक्षित समय अवधि है, एक करोड़ पाने के लिए आपको महीने में केवल 2000 रुपये की SIP करनी पड़ेगी।

30 साल का नजरिया

म्यूचुअल फंड निवेश में जोखिम शामिल होता है, निवेश से पहले किसी प्रमाणित वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।

डिस्क्लेमर:

3000 महीने की SIP रिटायरमेंट बाद दे सकता है 1.5 लाख महीना! अगर ये किया तो!