5.राकेश झुनझुवाला ने कहा की शेयर बाजार बैंक FD की तरफ सुरक्षित नहीं है, इसमें सदैव जोखिम होता है। निवेश से पहले कंपनी की बारीकी से रिसर्च करके ही पैसे लगाएं।
6.आपको उतना ही रिस्क लेना चाहिए जितना आप सहन कर सकें। निवेश की निर्णय लेने में इमोशन को बीच में ना लाएं। निवेश के समय आपको खुद पर भरोसा होना जरुरी है।
7.निवेश में कभी भी जल्दीबाजी न करें। कंपनी को उसके सही वैल्यूएशन पर उसमे निवेश करें।
8.राकेश झुनझुवाला ने यह भी कहा की शेयर खरीदें जब सभी बेच रहे हों, और बेचें जब सभी खरीद रहें हों।