अपनी 62 साल की ज़िन्दगी में राकेश झुनझुवाला ने कुछ ऐसी बातें कही थी जिसे बड़े एक्सपर्ट भी फॉलो करते हैं

राकेश झुनझुवाला सिर्फ ₹5000 लेकर माकेट में उतरे थे और 62 की उम्र में ही $5.8 बिलियन (₹46,400 करोड़) का धन कमा लिया।

कहा जाता है की अगर वह 30 साल और जी जाते तो वो वारेन बफे को भी पीछे छोड़ देते

हम आपको Rakesh Jhunjhunwala की कही सबसे अनमोल बातें बताएँगे जिन्हे फॉलो करके पैसे के मामले में अपने दोस्तों से आप आगे निकल जायेंगे।

1. झुनझुवाला ने कहा कि हमे एक कंपनी की बजाय उसकी बिज़नेस को देखकर निवेश करना चाहिए।

2. शेयर बाजार में लालची न बनें, क्योंकि एक लालची इन्वेस्टर पैसा बनाने की बजाय पैसा खोता है

3. राकेश सर ने कहा की हमे नुकसान के लिए तैयार रहना चाहिए। शेयर बाजार में नुकसान होना निवेशकों की ज़िन्दगी का हिस्सा है।

4. जिस शेयर में सारे लोग पैसा लगा रहे हैं उसमे पैसा न लगाएं, क्योंकि एक ही समय में सभी अमीर नहीं बन सकते

अगली स्लाइड पर जाने से पहले!

कृपया हमारे टेलीग्राम चैनल में जुड़िये। हम इसी तरह की इन्वेस्टमेंट आईडिया और रोचक जानकारियां शेयर करते हैं।

5. राकेश झुनझुवाला ने कहा की शेयर बाजार बैंक FD की तरफ सुरक्षित नहीं है, इसमें सदैव जोखिम होता है। निवेश से पहले कंपनी की बारीकी से रिसर्च करके ही पैसे लगाएं।

6. आपको उतना ही रिस्क लेना चाहिए जितना आप सहन कर सकें। निवेश की निर्णय लेने में इमोशन को बीच में ना लाएं। निवेश के समय आपको खुद पर भरोसा होना जरुरी है।

7. निवेश में कभी भी जल्दीबाजी न करें। कंपनी को उसके सही वैल्यूएशन पर उसमे निवेश करें।

8. राकेश झुनझुवाला ने यह भी कहा की शेयर खरीदें जब सभी बेच रहे हों, और बेचें जब सभी खरीद रहें हों

₹1000 की SIP से बना 3.65 करोड़ का बैंक बैलेंस!

टॉप 5 म्यूचुअल फंड