3 मल्टी कैप म्यूच्यूअल फंड! ₹1 लाख की एकमुश्त निवेश से बन गए 71 लाख रुपये!

हम आपके लिए इतिहास के सबसे भरोसेमंद मल्टी कैप म्यूच्यूअल फण्ड लेकर आएं हैं जिन्होंने चमत्कारी रिटर्न दिया है।

आगे की स्लाइड्स में हम जानेंगे की 1 लाख रुपये की एकमुश्त (Lumpsum) निवेश से कैसे 71 लाख रुपये बन गए।

इन म्यूच्यूअल ने अपनी लांच तिथि से लेकर आज तक औसत 15% का शानदार सालाना रिटर्न दिया है।

यदि आपके घर के किसी सदस्य ने इनके NFO में 1 लाख निवेश कर दिया होता तो आज उसकी कीमत 71 लाख रुपये के बराबर होती।

इन 24 मल्टी कैप फंड्स में से हम आपको टॉप 3 फंड का नाम उनके रिटर्न के साथ बताएँगे। अगली स्लाइड में बढ़िए।

1. ICICI Prudential Multicap Fund इसमें 1 लाख की निवेश पर बने 71,44,400 रुपये। अब तक इसका रिटर्न 15.46% सालाना रहा।

2. Quant Active Fund इसमें डाले गए 1 लाख रुपये आज 67,78,064 रूपये हो चुके हाँ। 2001 से आज तक इसका सालाना रिटर्न 19.9% रहा।

3. Sundaram Multi Cap Fund इस फण्ड का पुराना नाम Principal Multi Cap Fund था और इस फंड ने एक लाख को 32,66,626 रुपये बना दिया। इसका औसतन रिटर्न 15.9% CAGR रहा।

जून 2024 में निवेश के लिए 10 बेस्ट म्यूचुअल फंड, लो रिस्क हाई रिटर्न!