SBI अपने ग्राहकों को Home Loan लेकर
अपने सपनों का घर
खरीदने का मौका दे रही है.
फिलहाल एसबीआई से होम लोन लेने पर आपको सामान्यतः
9.15% से 9.65%
फीसदी ब्याज देना पड़ेगा.
मान लीजिए यदि आप SBI से 60 लाख रुपए का होम लोन 30 सालों के लिए लेते हो तो 9.15% ब्याज के आधार पर आपकी मंथली
ईएमआई 48,926 रुपए
बनेगी.
यहां पर 30 सालों में आपको ब्याज के रूप में
कुल 1,16,13,48 रुपए
का भुगतान बैंक को करना पड़ेगा।
अतः ब्याज के साथ कुल 1,76,13,481 रुपए आपको SBI को
30 सालों में वापिस
करने होंगे.
वही अगर आप 25 साल के 50 लाख रुपए का SBI Home Loan लोगे तो मंथली
ईएमआई की रकम 42,475
रुपए होगी.
इस प्रकार 50 लाख के होम लोन पर ब्याज के तौर पर
आपको 77,42,379 रुपए
देने होंगे.
जबकि मूलधन और ब्याज को मिलाकर टोटल 1,27,42,379 रुपए आपको लौटाने होंगे.
लखपति बनाने वाली जबरदस्त सरकारी स्कीम, रोजाना
मात्र ₹250 की बचत
से बनोगे ₹24 लाख के मालिक.
पूरा पढ़ें और जानें!