Work From Home Internships: जीरो एक्सपीरियंस Student करें घर बैठे इंटर्नशिप, करियर बनेगा होगी ₹12000 मासिक कमाई

Telegram Group Join Now

कोविड के बाद घर से काम करने वाली इंटर्नशिप और नौकरियों के मॉडल में काफी बदलाव आए हैं। अगर आप स्टूडेंट है और कोई स्किल सीखना चाहते हैं, तो आप Work From Home Internships कर सकते हैं। 

इस इंटर्नशिप को केवल छात्र ही नहीं, बल्कि अन्य प्रोफेशनल्स, हाउसवाइव्स इत्यादि भी कर सकते हैं। स्टूडेंट अपने सेमेस्टर ब्रेक या फिर अन्य लंबी छुट्टियों के दौरान Work From Home Internships कर सकते हैं। तो आइये आज के इस लेख में Work From Home Internships से संबंधित जानकारी प्राप्त करें।

Work From Home Internships with No Experience

वर्क फ्रॉम होम इंटर्नशिप में Intern को Practical Work करने के लिए यानि की काम सीखने के लिए ऑफिस या Industrial Company पर नहीं जाना पड़ता। वे इसे घर से ही कर सकते हैं। वर्क फ्रॉम होम इंटर्नशिप में Skills सीखना, Experts के साथ काम करना इत्यादि शामिल है।

घर से काम करने के लिए कंटेंट राइटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग और ग्राफिक डिजाइन जैसी इंटर्नशिप की जा सकती है। इसमें इंटर्न वीडियो या कॉन्फ्रेंस कॉल के माध्यम से अपने काम सीखते हैं।

यह भी जानें: Top Work From Home Jobs For Students – रोजाना ₹900 से 1600 घर बैठे कमाएं, स्टूडेंट के लिए बेस्ट वर्क

घर बैठे Internships पाने के लिए योग्यता

आप 10वीं या 12वीं के बाद घर बैठे इंटर्नशिप कर सकते है। जिस भी फील्ड में आपका Interest है तो आप Work From Home Internship कराने वाली Website पर फॉर्म भर के अपने Interest के अनुसार इंटर्नशिप कर सकते हैं और अपना करियर स्टार्ट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Online Form Filling Work From Home – मोबाइल भी चलेगा, कमाई ₹19,000 से ज्यादा

Stipend कितना मिलेगा?

Work From Home इंटर्नशिप मे आपको कितना Stipend मिलेगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस कंपनी के लिए काम कर रहे हैं। अगर आप किसी Reputed कंपनी के लिए काम कर रहे हैं तो ₹1000 से ₹12000 Stipend आपको आराम मिल सकता है, नहीं तो 2500 से 4000 के बीच में आपका स्टाइपेंड हो सकता है।

यह भी जानें: Copy Paste Work From Home Job: करना है सिर्फ कॉपी और पेस्ट, मिलेगा Daily Payment

किस काम के लिए सबसे ज्यादा Work From Home Internships मिलता है?

यहाँ पर हम आपको उन क्षेत्रों के बारे में बताने वाले हैं जिनमें सबसे अधिक वर्क फ्रॉम होम इंटर्नशिप उपलब्ध है:

Digital Marketing: आज के समय में सोशल मीडिया का इस्तेमाल सबसे अधिक होता है, तो डिजिटल मार्केटिंग में इंटर्नशिप Work मिलने के अधिक Chances हैं, जैसे सोशल मीडिया मैनेजमेंट, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, कंटेंट मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग इत्यादि।

कंटेंट राइटिंग: इसमें आर्टिकल राइटिंग, वेबसाइट कंटेंट, ब्लॉग और सोशल मीडिया पोस्ट लिखने का काम किया जाता है। यह उनके लिए बेस्ट ऑप्शन है जो लेखन में रुचि रखते हैं।

ग्राफिक डिजाइनिंग: इसमें आप अलग-अलग डिजाइनिंग टूल का इस्तेमाल करके क्रिएटिव ग्राफिक, बैनर, लोगो और अन्य विजुअल तैयार करने का काम करते हैं।

वेब डेवलपमेंट: इसमें वेबसाइट बनाने और वेबसाइट एप्लीकेशन को मेंटेन करने सिखाया जाता है।

डाटा एंट्री: इसमें डाटा को सिस्टम में Entry करने का काम सिखाया जाता है।

इसे भी पढ़ें: Work From Home Jobs For Housewives – घरेलू औरतें अब कमाएंगी ₹12000 से ₹16000 प्रतिमाह

कौन सी वेबसाइट देती हैं वर्क फ्रॉम होम इंटर्नशिप?

यहां पर हम आपको कुछ ट्रस्टेड वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं जो आपको वर्क फ्रॉम होम इंटर्नशिप देती है:

Internshala

इंटर्नशाला भारत का नंबर वन कैरियर प्लेटफार्म है, जिस पर 400K से अधिक कंपनियां ट्रस्ट करती है। इंटर्नशाला पर 120K से अधिक इंटर्नशिप Job, ऑनलाइन ट्रेनिंग और Placement दी जाती है। इसमें कई Certification कोर्स, प्लेसमेंट गारंटी कोर्स व मास्टर Degrees करवाई जाती है। इस पर 1600K  से अधिक Learner, हर रोज 10K से अधिक न्यू ओपनिंग और 21 Million से अधिक Active Student है। 

LinkedIn

LinkedIn एक ट्रस्टेड ऑनलाइन जॉब हायरिंग प्लेटफार्म है। यहां पर आपको वर्क फ्रॉम होम इंटर्नशिप के कई सारे Option मिल जाएंगे। यह एक Professional Platform है जिस पर आप Professional लोगों के साथ Network बना सकते हो। इसे 100 करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इसे 4.5 की रेटिंग मिली है। 

Youth4Work

Youth4Work पर भी Youth Work From Home इंटर्नशिप कर सकते हैं। यहां पर वे अपनी प्रोफेशनल स्किल को और बढ़िया बना सकते हैं और अपनी Skill से Relevant Opportunity पा सकते हैं। इसे एक लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है तथा इसकी रेटिंग 3.5 है। इसमें 2000 से भी अधिक Courses उपलब्ध है। 

Hellointern

Hellointern इंटर्नशिप Opportunity देता है। इसमें इंटर्न अपने Interest के अनुसार sector को Explore कर सकते है और इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकता है।

यह भी जानें: Captcha Typing Work From Mobile – कैप्चा कोड डालें घर बैठे ₹400 डेली कमाएं

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?

स्टेप 1. वर्क फ्रॉम होम इंटर्नशिप करने के लिए आप किसी भी वेबसाइट को चुनते हैं, उसके होमपेज पर जाएं और वर्क फ्रॉम होम इंटर्नशिप पर क्लिक करें।

स्टेप 2. आपके सामने एक Application Form दिखाई देगा जिसमें आपको अपने Interest के अनुसार Category और Stipend, Skill इत्यादि को चुनना है और Submit कर देना है।

स्टेप 3. जब भी आपकी Skills के अनुसार Company आपके Application को देखेगी, वहां के Interns Hire आपको Contact के लिए कॉल कर सकते हैं यानी की Work From Home Internship पाने की एप्लीकेशन भरने के बाद आप इंटरव्यू के लिए तैयार रहे।

Leave a Comment