YONO Pre-approved Personal Loan Apply 2024: अब SBI के खाताधारक YONO App से 15 लाख रुपए तक का Instant Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं। एसबीआई अपने मौजूदा ग्राहकों के लिए YONO Pre-approved Personal Loan (PAPL) दे रहा है, परंतु यह केवल चुनिंदा ग्राहकों के लिए ही है। अगर आप Eligible हैं तो आप एसबीआई से Pre Approved Loan ले सकते हैं।
SBI YONO Pre Approved Personal Loan लेने के लिए किया एलिजिबिलिटी है और इसका इंटरेस्ट रेट तथा Tenure क्या है, यह जानने के लिए आप इस लेख को पूरा पढ़ें। तो चलिए शुरू करते हैं।
YONO Pre-approved Personal Loan
SBI Loan | YONO Pre Approved Loan (PAPL) |
अधिकतम लोन अमाउंट | 15 लाख तक |
Documentation | 0% Paperwork |
Branch Visit | 100% Online Process |
Interest Rate | 11.45% PA से शुरू |
Tenure | 60 Months – 84 Months |
Official Details | SBI YONO PAPL |
यह भी पढ़ें: इंडिया का बेस्ट तुरंत लोन देने वाला ऐप, कुछ ही मिनट में 500000 तक Personal Loan पाए
SBI YONO Pre Approved Loan के फीचर्स
- यह लोन सैलरी पैकेज या नॉन सैलरी पैकेज वाले सेविंग अकाउंट होल्डर, पेंशनर और फैमिली पेंशनर्स के लिए Available है।
- यह प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल है।
- यह 24*7 काम करता है।
- आपको बहुत ही आसानी से केवल पैन कार्ड या Date Of Birth, Amount के Selection, Tenure और EMI के अनुसार लोन मिल जाता है।
- इसमें पेपर वर्क बिलकुल जीरो है।
- ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग या योनो एप के माध्यम से तुरंत लोन आपके अकाउंट में मिल जाता है।
आपने ये नहीं पढ़ा: Best 7 Days Loan Apps – रियल टाइम में 7 दिन के लिए लोन लेकर 0 ब्याज चुकाए
Eligibility Criteria
YONO एसबीआई से Pre Approved Loan (PAPL) प्राप्त करने के लिए आप अपनी एलिजिबिलिटी SMS के द्वारा चेक कर सकते हैं। एसएमएस के द्वारा आपको नोटिफाई किया जाएगा कि आप लोन लेने के लिए एलिजिबल है या नहीं।
एलिजिबिलिटी चेक करने का प्रोसेस इस प्रकार से है:
एसएमएस भेजने का फॉर्मेट: 567676 पर SMS करिये “PAPL XXXX” लिखकर (जिसमे XXXX आपके SBI Saving Bank Account Number का Last 4 Digits है)
यह भी पढ़ें: 10000 Loan On Aadhar Card: सिर्फ आधार नंबर, बिना सवाल मिल जाएगा ₹10,000 का लोन
YONO Pre-approved Personal Loan Apply Online – जानिए कैसे करें SBI प्री एप्रूव्ड पर्सनल लोन अप्लाई
आप दो तरह से YONO Pre Approved Loan के लिए Apply कर सकते हैं:
SBI YONO App से Pre Approved Loan Apply करने के Steps
- सबसे पहले YONO App पर लॉगिन करें।
- अब PAPL बैनर पर क्लिक करें।
- पैन कार्ड और Date Of Birth दर्ज करें।
- जितना अमाउंट आप चाहते हैं वह अमाउंट राशि, टेन्योर और EMI पेमेंट डेट सेलेक्ट करें।
- टर्म एंड कंडीशन को Accept करें।
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे डाले, डालते ही आपके सेविंग बैंक अकाउंट में लोन राशि क्रेडिट हो जाएगी।
Internet Banking से Loan Apply करने के Steps
- सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करें।
- इसके बाद Loan Offers Banner या ई सर्विस Menu लोन ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना ईमेल आईडी वेरीफाई करें।
- अब अपना पैन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डाल दें।
- अब अपनी इच्छा के अनुसार लोन अमाउंट, टेन्योर और EMI पेमेंट डेट सेलेक्ट करें।
- टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उस ओटीपी को ध्यान से दर्ज करें। आपके द्वारा चुना गया अमाउंट आपके सेविंग बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा।
आपने ये नहीं पढ़ा: SBI YONO Xpress Flexi Loan Apply – एसबीआई दे रहा है ₹1 से 30 लाख का लोन, अप्लाई करिए
YONO Pre Approved Loan Interest Rate
YONO SBI की तरफ से पर्सनल लोन स्कीम के लिए अलग-अलग कैटेगरी बनाई गई है, जिनके लिए रेट ऑफ इंटरेस्ट भी अलग-अलग है। यह इस प्रकार से है:
1. XPRESS CREDIT SCHEME (Including Pre Approved Xpress Credit/RTXC/RMP Xpress Credit)
यदि आवेदनकर्ता Defense/ Central Armed Police/ Indian Coast Guard मे है तो
Spread Over 2 Years MCLR | Effective Interest Rate With No Reset |
2.40% -3.90% | 11.45% -12.95% |
अगर आवेदनकर्ता Central Govt. /State Govt / Police/ Railway/ Central Public Sector Enterprises है तो
Spread Over 2 Years MCLR | Effective Interest Rate With No Reset |
2.55% – 5.05% | 11.60% – 14.10% |
अगर आवेदनकर्ता अन्य Corporates से है तो
Spread Over 2 Years MCLR | Effective Interest Rate With No Reset |
3.55% – 5.55% | 12.60% – 14.60% |
FAQs
Q1). मेरा एसबीआई बैंक में अकाउंट नहीं है क्या मैं फिर भी पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकता हूं?
अभी एसबीआई केवल मौजूदा ग्राहकों को App के माध्यम से पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है।
Q2). क्या सभी एसबीआई YONO कस्टमर के लिए प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन उपलब्ध है?
एसबीआई प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन केवल चुनिंदा ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है।
Q3). YONO SBI में Pre Approved Loan कैसे बंद करें?
आप एसबीआई के कस्टमर केयर पर कॉल करके या उन्हें मेल भेज कर या किसी एसबीआई ब्रांच में जाकर बैंक प्रतिनिधित्व को सूचित करके प्री अप्रूव्ड लोन बंद कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आपने इस लेख में YONO Pre-approved Personal Loan (PAPL) Online Apply करने के बारे में जानकारी प्राप्त की है। उम्मीद करते है कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। इस जानकारी से संबंधित किसी भी प्रकार के सवाल आप हमसे कमेंट सेक्शन के जरिए पूछ सकते हैं।