करनी है 5 साल के लिए 5000 की एसआईपी, देखें मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा वापस!

Telegram Group Join Now

5000 Mutual Fund SIP Return In 5 Years: अगर आप अगले 5 साल के लिए ₹5000 की म्यूचुअल फंड एसआईपी शुरू करना चाहते हैं तो हम आपको बताने वाले हैं कि अगले 5 साल में आपकी निवेश राशि कितनी होगी और 5 साल बाद आपको कितने रुपए वापस मिलेगा। 

इस कैलकुलेशन के अलावा हम आपको कुछ ऐसे भी म्यूचुअल फंड्स प्लान बताएंगे जिन्होंने 5 साल में 48.31% सालाना की दर से रिकॉर्ड तोड़ रिटर्न दिया है और आगे भी ऐसा रिटर्न देने की ताकत रखते हैं।

ऐसे लोग करें 5000 की एसआईपी

अगर आप अपने घर के खर्चों को और अपनी इच्छाओं को अच्छे से पूरा कर लेते हैं और इसके बाद भी आपके पास ₹5000 बच जाते हैं तो आप बेफिक्र होकर म्युचुअल फंड एसआईपी शुरू कर सकते हैं। बस आपको यह ध्यान में रखना है कि अगले 5 साल तक किसी भी महीने आपकी SIP की अमाउंट 5000 रुपए से कम ना हो।

Also Read: SIP का कमाल: मात्र 300 रुपये की बचत पर जमा होगा 1 करोड़, ये रहे टॉप म्यूच्यूअल फंड प्लान!

मैच्योरिटी पर मिलेगा इतना पैसा

आप जितना ज्यादा रिस्क लेंगे आपके पैसे बढ़ने की उम्मीद उतनी ही ज्यादा रहेगी। यदि आप स्मॉल कैप म्युचुअल फंड में 5000 रुपए की एसआईपी 5 सालों के लिए करते हैं तो आपको 5 साल बाद 4,88,289 रुपए मिलेंगे। वहीं दूसरी तरफ अगर आप मिड कैप म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं तो छठे साल में आपके पास 4,61,247 होंगे। 

इसके अलावा यदि आप एकदम ही सुरक्षित निवेश यानी लार्ज कैप म्यूचुअल फंड में SIP करना चाहते हैं तो 5 सालों के लिए ₹5000 की मासिक एसआईपी से आप मैच्योरिटी पर 4,24,017 रुपए प्राप्त करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Mutual Fund ने चलाया जादू, सालभर में दिया 75% से ज्यादा रिटर्न, जानिए फंड का नाम

सूझ बूझ कर चुनें म्यूच्यूअल फण्ड

कभी भी म्युचुअल फंड में 5 साल या इससे कम अवधि के लिए निवेश करने से पहले सरकार, देश की स्थिति और GDP ग्रोथ को जरुर देखना चाहिए। आपको यह भी देखना चाहिए कि सरकार किस सेक्टर में ज्यादा निवेश कर रही है ताकि आप इस सेक्टर के किसी म्युचुअल फंड प्लान में अपनी SIP शुरू कर सके। ऐसा करने से हमें औसत रिटर्न से 30% तक ज्यादा रिटर्न मिल सकता है।

You have to do a SIP of Rs 5000 for 5 years, see how much you will get back on maturity!

अब हम आपको टॉप 5 म्यूचुअल फंड के रिटर्न को देखकर बताने जा रहे हैं कि 5 साल पहले यदि आपने 5000 की एसआईपी शुरू की होती तो आज यानी 2024 में आपके पास कितने रुपए होते।

  • Quant Small Cap Fund: 5000 की एसआईपी पर आपके पास आज 9,27,662 रुपए होते।
  • Quant Infrastructure Fund: आपके पास 8,71,555 रुपए होते।
  • Invesco India PSU Equity Fund: आपकी 5000 की एसआईपी से अब आपको 7,99,396 रुपए मिल चुके होते।
  • ICICI Prudential Infrastructure Fund: आज आपके बैंक में 7,85,877 रुपए दिखते।
  • SBI PSU Fund Regular Plan: आपको मिलते 7,84,733 रुपए।

जैसा कि हमने आपको बताया निवेश से पहले हमें सरकार की योजना और कदम पर नजर डालनी पड़ती है। पिछले 5 सालों में बीजेपी सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर और रिन्यूएबल एनर्जी पर काफी ज्यादा फोकस किया है। तो आप देखेंगे की आखिरी के 5 साल में स्मॉल कैप कंपनी और इंफ्रास्ट्रक्चर पर आधारित लगभग सारे म्युचुअल फंड ने 48.31 फीसदी तक CAGR की दर से बंपर रिटर्न दिया है।

Also Read: इस एसआईपी में करें सिर्फ 500 निवेश, हो जायेगा इतने साल में 1 करोड़ का बैंक बैलेंस

निवेश बाजार में समय है असली हीरो

म्यूचुअल फंड निवेश में समय का बड़ा ही महत्व है। उदाहरण के लिए 5000 की एसआईपी से 5 सालों में आपके पास 4,88,289 रुपए इकट्ठा हो जाएंगे। वहीं अगर आप समय को बढ़ाकर 5 साल से 10 साल कर देते हैं तो 10 साल बाद आपको इसी 5000 की SIP पर 16,81,288 रुपए मिलेंगे और 15 साल बाद आपके पास 45,96,044 रुपए का कार्पस जमा हो जाएगा।

इस तरह से आप जितने लंबे समय के लिए निवेश करेंगे आपकी पैसे बढ़ाने की रफ्तार उतनी ही ज्यादा तेज हो जाएगी। अंतः 5000 की एसआईपी अगले 5 सालों के लिए करने पर आपको 18% सालाना रिटर्न की दर से 4,88,289 मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: नामुमकिन SIP Return: इस म्यूचुअल फंड में 3000 की SIP से बने 2.89 करोड़ रुपये

Disclaimer: यह जानकारी को रिसर्च और एनालिसिस के आधार पर साझा किया गया है। हम MoneyTimes24 पर किसी भी प्रकार की वित्तीय सलाह (खरीद, बेच, सुझाव) नहीं देते। निवेश से पहले प्रमाणित वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना न भूलें।

Leave a Comment