बिना झंझट मिलेगा 1.5 लाख के निवेश पर 2.26 करोड़, मैच्योरिटी पर 1 रुपये भी नहीं लगेगा टैक्स!

Telegram Group Join Now

Best Tax-free Saving Scheme: अगर आप भी अपने पैसों को निवेश करने के बारे में सोच रहे है पर आपको निवेश करने के बारे में सही जानकारी नहीं है जिसके कारण आप सोचते है कि मुझे इस झंझट में नहीं पड़ना है, तो आज हम आपको एक ऐसी योजना (स्कीम) बताएँगे। जिससे आप भी बिना झंझट के पैसे निवेश करके करोड़पति बन सकते है। 

अगर आप भी निवेश करने के झंझट में नहीं पड़ना चाहते है तो आज हम आपके लिए एक ऐसी योजना लेकर आएं है, जिससे आप बिना कोई झंझट के पैसे निवेश करके अच्छा खासा पैसा बना सकते है। 

क्या होता है PPF (पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड)?

पीपीएफ (Public Provident Fund), जिसे सार्वजनिक भविष्य निधि भी कहा जाता है, यह भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक लोकप्रिय दीर्घकालिक बचत योजना है। सरकार की तरफ से दी जाने वाली सेविंग योजना के कारण लोग इस पर ज्यादा विश्वास करते है। यह योजना उन लोगों के लिए आदर्श है जो सुरक्षित और कर-मुक्त रिटर्न वाले निवेश विकल्प की तलाश में हैं।

Related: Top 5 Post Office Scheme जिनसे मिलेगा FD से अधिक रिटर्न

पीपीएफ में निवेश करने पर मिलेंगे ये लाभ

  • कर-मुक्त ब्याज 
  • उच्च ब्याज दर
  • लंबी अवधि के लिए निवेश करने का विकल्प
  • लोन लेने की सुविधा
  • सरकार देती है सुरक्षा की गारंटी
  • निवेश का कुछ हिस्सा निकालने की सुविधा
  • मृत्यु लाभ

Also Read: सीनियर सिटीजन की बल्ले बल्ले, सरकार देगी हर महीने पेंशन, देने हैं सिर्फ इतने रूपये

सरकार की पीपीएफ स्कीम में निवेश करके कितना कमा सकते हैं?

पीपीएफ एक सरकारी योजना है जिसके कारण लोगों के द्वारा इस पर ज्यादा विश्वास किया जाता है। लंबे समय के निवेश के लिए यह एक बहुत अच्छी स्कीम है जिसमें आप रिटायरमेंट के समय करोड़ों रुपये प्राप्त कर सकते है। इस स्कीम में आपको 7.1% का सालाना कंपाउंडेड रिटर्न दिया जाता है। 

और इस स्कीम की सबसे खास बात यह है कि इसमें निवेश, ब्याज आदि पर किसी भी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लिया जाता है। 

निवेश की अवधिकुल PPF निवेशकुल प्राप्त ब्याजमैच्योरिटी रकम
15 साल1.5 लाख रुपये18.18 लाख रुपये40.68 लाख रुपये
20 साल 1.5 लाख रुपये36.58 लाख रुपये66.58 लाख रुपये
25 साल1.5 लाख रुपये65.58 लाख रुपये1.03 करोड़ रुपये
30 साल1.5 लाख रुपये1.09 करोड़ रुपये1.54 करोड़ रुपये
35 साल1.5 लाख रुपये1.74 करोड़ रुपये2.26 करोड़ रुपये

यदि आप हर साल 1.5 लाख रुपये पीपीएफ में निवेश करते है तो आप बिना कोई झंझट के 35 साल बाद 2.26 करोड़ रुपये प्राप्त कर सकते है। 

पीपीएफ एक लंबी अवधि का निवेश है। यदि आप लंबी अवधि के लिए निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो पीपीएफ एक अच्छा विकल्प है। जिसमें आपको 35 साल बाद बिना 1 रुपया भी टैक्स दिए 2.26 करोड़ रुपये मिलेंगे।

Related: लखपति बनाने वाली जबरदस्त सरकारी स्कीम, रोजाना मात्र ₹250 की बचत से बनोगे ₹24 लाख के मालिक

इतने सालों की रहती है लॉक इन पीरियड

PPF निवेश से पहले आपको जानना होगा की इसमें निवेश की तारीख से 15 साल के लिए पैसा लॉक हो जाता है, अर्थात इसमें निवेश किया पैसा 15 साल बाद मेच्योर होता है। हालांकि आप आपातकालीन स्थिति में 5 साल के बाद भी अपने 50% पैसा निकाल सकते हैं।

Leave a Comment