ZapMoney Personal Loan Apply Online: बैंक खाते में तुरंत ₹34930 का लोन, कम सिबिल स्कोर पर करें अप्लाई

Telegram Group Join Now

ZapMoney Personal Loan Apply Online: आज के समय में अगर आप 1 लाख रुपए तक का लोन लेना चाहते तो यह काम बस एक चुटकी का हो गया है। ना आपको कहीं जाना होगा, ना ही कागजों का कोई बड़ा झंझट होगा। क्योंकि आज हम आपको ऑनलाइन ZapMoney से लोन लेने के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

यहां से आप केवल 5 मिनट के अंदर 1 लाख रुपए तक का बहुत ही आसानी से लोन ले सकते हो। जिसके लिए ना तो कोई Video KYC करवानी होगी। ना ही बार बार कहीं पर आना जाना होगा।

ZapMoney Personal Loan डिटेल्स

अगर आप इंस्टेंट लोन देने वाला ऐप में लोन के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो उससे पहले आपको पता हो कि ZapMoney कितना लोन देती है। इसके अलावा ZapMoney Personal Loan Apply करने पर आपको क्‍या क्‍या चार्ज देने होंगे। आइए इन सब चीजों को एक टेबल के माध्यम से आसानी से समझ लेते हैं।

लोन अमाउंट1 हजार से 1 लाख
लोन की ब्याज दरें18 से 36 प्रतिशत
लोन की समय सीमा3 से 12 महीने
आयु सीमा21 से 55 साल
प्रोसेसिंग फीसलोन के ऊपर निर्भर
न्यूनतम सिबिल स्‍कोर750
न्यूनतम सैलरी15 हजार महीना
अन्य चार्जलगभग 500 रूपए
लोन पास होने का समय15 मिनट से 1 दिन

यह भी पढ़ें: SBI YONO 1 Lakh Loan – फौरन मिलेगा ₹1 लाख, एसबीआई योनो में कर सकते हैं अप्लाई

ZapMoney Instant Personal Loan योग्यता

अगर आप ZapMoney से लोन लेना चाहते हो तो जरूरी है कि आप लोन लेने की योग्यता पूरी करते हों। इसलिए आइए सबसे पहले ZapMoney Personal Loan Apply Eligibility जान लेते हैं।

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास पास आधार और पैन कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक का सिबिल स्‍कोर 750 से ऊपर होना चाहिए।
  • आवेदक के पास कम से कम 15 हजार महीने की नौकरी होनी चाहिए।
  • अगर नौकरी ना हो तो उसका खुद का कोई व्यापार होना चाहिए।
  • आवेदक का किसी भी एक बैंक में खाता होना चाहिए।

आपने ये नहीं पढ़ा: Union Bank Personal Loan Without Salary – बिना सैलरी 5 लाख तक लोन पाए

ZapMoney Personal Loan Online कागजात

अगर आप  से लोन लेना चाहते हो तो उसके लिए जरूरी है कि आपके पास कुछ दस्‍तावेज हाथ में हों। क्योंकि इनके बिना आप किसी भी तरह से लोन के लिए आवेदन नहीं कर सकते हो। आइए एक बार हम आपको उनकी जानकारी दे दें।

  • आधार कार्ड।
  • पैन कार्ड।
  • निवास के लिए राशन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से एक चीज।
  • पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप।
  • अगर आपका व्यापार है तो सैलरी स्लिप की जगह ITR की रिपोर्ट।
  • पिछले तीन महीने की बैंक स्‍टेटमेंट।
  • KYC के लिए आधार और पैन कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर।

यह भी पढ़ें: True Balance Loan Apply Online – मिलेगा 30 मिनट के अंदर ₹125000 तक लोन

How to Steps: ZapMoney Personal Loan Apply Online | ZapMoney ऐप से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?

आइए अब हम आपको ZapMoney Personal Loan Apply Online करने का तरीका बताते हैं। यह तरीका एकदम आसान और सुरक्षित है। इसलिए आप यहां से केवल 10 मिनट के अंदर आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

1. ZapMoney Loan ऐप इंस्टॉल करें

ZapMoney से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले ZapMoney को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा। जिसके बाद OTP भरना होगा।

2. अपना पैन नंबर डालें

इसके बाद आपको अपना पैन नंबर (PAN Number) डालना होगा साथ ही कुछ अन्य जानकारी जो कि आपसे पूछी जाएंगी। आपको वो सारी जानकारी यहां पर सही सही दे देनी होगी। ताकि आपका लोन आसानी से पास हो सके।

3. सभी लोन अमाउंट का विकल्प देखें

इसके बाद आपको यहां पर आपके पैन नंबर और सिबिल स्‍कोर के हिसाब से लोन अमाउंट दिखा दिया जाएगा। आपको उसके अंदर रहकर एक लोन अमाउंट का चुनाव करना होगा और आगे बढ़ जाना होगा।

4. अपनी बैंक डिटेल भरें

इसके बाद आपको अपनी बैंक से जुड़ी जानकारी देनी होगी। जिसमें आप लोन का पैसा प्राप्त करना चाहते हो। इसके लिए आपको अकाउंट होल्‍डर का नाम, खाता संख्या और IFSC Code भरना होगा।

5. दस्‍तावेज अपलोड करें

इसके बाद आपको अपनी तीन महीने की सैलरी स्लिप और अपनी बैंक पासबुक से तीन महीने की बैंक स्टेटमेंट अपलोड करनी होगी। साथ ही आपका आधार और पैन कार्ड। ध्यान इस बात का रखें कि आप जो भी दस्‍तावेज यहां पर अपलोड कर रहे हैं वो एकदम साफ साफ हों।

6. फार्म का सब्मिट करें

इसके बाद आपको अपना फॉर्म सबमिट कर देना होगा। जिसके बाद ZapMoney की तरफ से आपके दस्तावेजों की जांच की जाएगी। साथ ही अगर आपके दस्तावेज सही पाए जाते हैं तो आपका पैसा आपके बताए बैंक खाते में डाल दिया जाएगा।

आपने ये नहीं पढ़ा: 2000 Loan On Aadhar Card – इसी वक़्त मिलेगा आधार कार्ड पर ₹2000 का लोन

FAQ

ZapMoney Personal Loan किसे नहीं मिल सकता है?

ZapMoney से उन लोगों को लोन नहीं दिया जाता है जिनका सिबिल स्कोर खराब होता है या इस समय वो बेरोजगार होते हैं।

पहली बार में कितना ZapMoney Insatant Personal Loan मिल सकता है?

ZapMoney से आपको पहली बार में आपके सिबिल स्‍कोर के हिसाब से लोन मिल सकता है। इसका कोई अनुमान नहीं दिया जा सकता है।

ZapMoney Personal Loan Helpline से कैसे संपर्क करें?

ZapMoney के कस्टमर केयर से बात करने के लिए आप अपने फोन से 7395999667 पर कॉल कर सकते हो। जबकि Support@zapmoney.in पर ईमेल भी कर सकते हो। यहां पर आपको Working Hours में जवाब मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें: SBI Xpress Credit Personal Loan Apply – एसबीआई भी देगा फटाक से ₹9 लाख का लोन

ZapMoney Personal Loan के लिए इसका ध्यान रखें

अगर आप ZapMoney से लोन लेने जा रहे हैं तो आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा। इसलिए आइए एक बार हम आपको उन चीजों की जानकारी देते हैं।

  • ZapMoney का लोन अमाउंट और ब्याज दरें हर इंसान के सिबिल स्‍कोर (Cibil Score) के हिसाब से अलग अलग हो सकती हैं। इसलिए आप अपनी जानकारी के आधार पर इसे अवश्य चेक करें।
  • अगर आपने पिछले 90 दिन के अंदर ZapMoney से लोन के लिए आवेदन किया होगा और वो Reject कर दिया गया होगा तो आप 90 दिन पूरे होने पर ही आवेदन करें।
  • अगर आप ZapMoney से लोन लेते हैं और उसे समय से चुका देते हैं तो आपको अगली बार और ज्यादा अकाउंट में लोन मिल सकता है।
  • अगर आप ZapMoney Personal Loan की किस्त समय से नहीं चुका पाते हैं तो उसके चार्ज काफी ज्यादा हो सकते हैं। इसलिए हमेशा सारी किस्त समय से चुकाएं।

Leave a Comment