12th Pass High Paying Courses: 12वीं पास करने के बाद अक्सर विद्यार्थी अच्छा सेलरी पैकेज पाने के लिए तीन या चार साल के कोर्स करना ज़रूरी समझते और करते हैं, परंतु डिग्री पाने के अलावा कुछ सर्टिफिकेशन कोर्स ऐसे हैं, जिन्हें करने के बाद आप लाखों की सैलरी वाली जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
12th Pass High Paying Courses
इस लेख में हम 12th पास के लिए High Paying Certificate Course के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप मोबाइल के माध्यम से कर सकते हैं और 3 महीने की Classes करके इन Courses को पूरा कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं 12th Pass High Paying Courses के बारे में-
1. CISSP Certificate
CISSP का मतलब Certified Information System Security Professional होता है। यह एक साइबर सिक्योरिटी से जुड़ा कोर्स है। इस कोर्स को करने के बाद आपकी सालाना सैलरी 60 लाख रुपए से एक करोड़ रुपए तक भी हो सकती है।
आज के समय में साइबर फ्रॉड बढ़ने के कारण साइबर सिक्योरिटी की डिमांड बढ़ती जा रही है। इस कोर्स के माध्यम से आप सिक्योरिटी प्रोग्राम डिजाइन करना और मैनेज करना सीख सकते हैं। आने वाले समय में इस कोर्स की डिमांड भी काफी बढ़ जाएगी।
जरूर पढ़ें: SurveyHeart Work From Home – सर्वे हार्ट में 5 दिन का जॉब, प्रतिमाह ₹24000 कमाई
2. Data Analytics Certification
यह 12th Pass High Paying Course काफी डिमांड में है। छोटी बड़ी सभी कंपनियां अब डाटा पर आधारित फैसले लेने लगी है। Data Analytics Certification कोर्स करके आप प्रोजेक्ट मैनेजर, डाटा साइंटिस्ट या फिर बिजनेस एनालिस्ट की नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इस सर्टिफिकेशन कोर्स को करने के बाद आपकी शुरुआती सैलरी 7 लाख से अधिक हो सकती है और एक्सपीरियंस होने के बाद यह 15 लाख से अधिक पहुंच जाती है।
यह भी पढ़ें: कैप्चा टाइपिंग जॉब डेली पेमेंट, 45 मिनट वर्क से 170 रुपये फ्री में कमाई
3. Professional Data Engineer Certified by Google
इस सर्टिफिकेशन कोर्स में डाटा इंजीनियरिंग और मशीन लर्निंग के बारे में सिखाया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद आप एक प्रोफेशनल डाटा इंजीनियर के तौर पर नौकरी पा सकते हैं, जिसमें आपकी शुरुआती सालाना सैलरी 7 लाख से अधिक हो सकती है।
जरूर पढ़ें: Top 5 Work From Home Jobs से दोगुना हो जाएगी आपकी सैलरी, जल्दी करें शुरू
4. AWS Certified Solution Architect
अगर आप आईटी इंडस्ट्री में अपना एक बढ़िया करियर बनाना चाहते हैं तो आप इस सर्टिफिकेशन कोर्स को कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आपका शुरुआती पैकेज ढाई लाख रुपए होगा।
एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ-साथ आपका सैलरी पैकेज भी बढ़ जाता है। यह 16 लाख तक बढ़ सकता है। AWS Certified होने के बाद आप Amazon Web Service आदि के लिए Scalable Solution डिजाइन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Wipro Work From Home Job – विप्रो में निकली ₹20 LPA पर जॉब, घर बैठे मोटी सैलरी कमाएं
5. Big Data Certification
बिग डाटा सर्टिफिकेशन कोर्स में आपको डाटा को स्टोर और एनालाइज करना सिखाया जाता है। कंपनियां बड़े स्तर पर डाटा को मैनेज करती है और वह Experienced लोगों की तलाश में रहती है।
ये प्रोफेशनल कंपनियों को Strategy बनाने में मदद करते हैं। इस 12th Pass High Paying Course को करने के बाद आपकी शुरुआती सैलरी 8 लाख रुपए हो सकती है और Experience बढ़ने के साथ-साथ आपका सैलरी पैकेज भी बढ़ता जाता है।